नई दिल्ली- देश का हर घर अब रोशन होगा. हर घर में बिजली होगी. न्यू इंडिया विजन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के दीनदयाल ऊर्जा भवन में सौभाग्य योजना का शुभारंभ किया है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि बगैर बिजली संकट दूर किए सरकार का संकल्प पूरा नहीं होगा.
सौभाग्य योजना के तहत हर घर को बिजली देने का लक्ष्य रखा गया है. मकसद है हर उस गरीब के घर बिजली पहुंचाने का, जहां आज भी सूरत ढलते अंधेरा कायम हो जाता है. सौभाग्य योजना के तहत देश के ढाई करोड़ लोगों को फायदा होगा. योजना के शुभारंभ पर केंद्र सरकार ने कहा है कि 31 मार्च 2019 तक हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
सौभाग्य योजना एक नजर में-
- सौभाग्य योजना के तहत गरीब तबके के लोगों को बिजली निशुल्क दी जाएगी. योजना के हितग्राहियों की पहचान सामाजिक, आर्थिक औऱ 2011 की जाति जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक की जाएगी.
- योजना के तहत हर घर को पांच एलईडी लाइट, एक पंखा औऱ एक बैटरी दी जाएगी.
- ट्रांसफार्मर्स, मीटर्स औऱ तारों के लिए सब्सिडी दी जाएगी.
- केंद्र ने राज्य सरकारों इलेक्ट्रिफिकेशन के प्रोजेक्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है. इन प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सहमति देने के बाद फंड जारी करेगी.
- ज्यादातर उपभोक्ता प्रीपेड बिजली कनेक्शन पर शिफ्ट होंगे, जिससे बिजली कंपनियों को हुए घाटे की भरपाई होगी.
- बिजली की मांग को पूरी करने के लिए सरकारी एनटीपीसी की क्षमता को बढ़ाने पर जोर देगी.
- स्टेट गवर्नमेंट की बिजली डिमांड को पूरा करने के लिए सरकार पाॅवर पर्चेज एग्रीमेंट को बढ़ावा दे सकती है.
- सरकार बिजली खरीदी से जुड़े कानूनों को और कड़ा करने जा रही है.
- इस साल के अंत तक 20 हजार मेगावाॅट बिजली ऊर्जा से और 20 हजार मेगावाॅट बिजली सौर ऊर्जा से बनाने का टार्गेट दिया है.
- सौभाग्य योजना उत्तरप्रदेश, बिहार, एमपी, ओडिशा, झारखंड, राजस्थान, जम्मू काश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों में केंद्रीत होगी.
- सुदूर और दुर्गम इलाकों के उन घरों में जहां बिजली नहीं है, उनके लिए बैटरी बैंक सहित 200-300 डब्लूपी का सोलर पावर पैक मुहैया कराया जाएगा.
- योजना पर 16 हजार 320 करोड़ रूपए का बजट रखा गया है.
- गांवों के लिए 14 हजार 25 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.
- शहरों के लिए 2295 करोड़ रूपए खर्च किया जा रहा है.
चुनाव जीतना एकमात्र लक्ष्य नहीं- जेटली
इधर योजना की लांचिंग के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि चुनाव जीतना एकमात्र लक्ष्य नहीं है. लिहाजा कार्यकर्ता चुनाव का इंतजार ना करे. जेटली ने कहा कि हमारा लक्ष्य किसानों की आमदनी दोगुनी करने का है. बीजेपी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में कोई समझौता नहीं किया जाएगा.