लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत अमृत स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़े. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के इस प्रयास के लिए आभार जताया. सीएम ने कहा कि अमृत स्टेशन योजना गति और गौरव का प्रतीक है.

पीएम मोदी ने बीकानेर से 19 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया. जिसमें गोविंदपुरी, बलरामपुर, बरेली सिटी, बिजनौर, फतेहाबाद, गोला गोकर्णनाथ, गोवर्धन, हाथरस सिटी, ईदगाह आगरा, इज्जतनगर, करछना, मैलानी, पुखरायां, रामघाट हॉल्ट, सहारनपुर, सिद्धार्थनगर और स्वामिनारायण छपिया स्टेशन शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : ‘2027 के चुनाव में हार मान चुकी है BJP’, अखिलेश यादव ने 403 सीटों पर बताया जीत का समीकरण, जानिए क्या है फार्मूला…

नए भारत की संकल्पना को साकार कर रहे स्टेशन- योगी
सीएम ने X पर पोस्ट साझा किया है. जिसमें लिखा है ‘आज राष्ट्र को समर्पित किए गए उत्तर प्रदेश के 19 अमृत स्टेशनों समेत देश के सभी 103 अमृत स्टेशन ‘नए भारत’ में विरासत के संरक्षण, विकास के संकल्प तथा ‘गति एवं गौरव’ के उत्तम समन्वय के नए प्रतीक हैं. देश भर में पुनर्विकसित ये अमृत स्टेशन ऐसे ‘नए भारत’ की संकल्पना को साकार करते हैं, जहां सुविधाएं, तकनीक और सांस्कृतिक गौरव एक साथ आगे बढ़ रहे हैं. निश्चित ही ये अमृत स्टेशन क्षेत्र के विकास, स्थानीय संस्कृति के उन्नयन, पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों के विस्तार में सहायक सिद्ध होंगे। यात्रियों को एकीकृत आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुलभ और आत्मीय यात्रा का अनुभव देने वाले इन अमृत स्टेशनों के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें