Bharat Mobility Global Expo 2025: पीएम मोदी (PM Modi) ने ऑटो एक्सपो-2025 (Auto Expo-2025) का उद्घाटन कर दिया है। इसे एक्सपो का ऑफिशियल नाम ‘द मोटर शो’ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि  इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री जबरदस्त भी है और भविष्य के लिए तैयार भी है। भारत की ऑटो इंडस्ट्री पिछले साल में लगभग 12% की दर से आगे बढ़ी है। इतनी कई देशों की आबादी नहीं है, जितनी भारत में हर साल गाड़ियां बिक रही हैं।

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग के गठन को पीएम मोदी की हरी झंडी, जानिए कितनी बढ़ सकती है सैलरी-पेंशन, बजट-2025 से पहले केंद्रीय कर्मियों के हाथ लगा ‘जैकपॉट’

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक्सपो में संबोधित करते हुए रतन टाटा और ओसामु सुजुकी को याद किया। उन्होंने कहा – भारत की ऑटो इंटस्ट्री फंटास्टिक भी है और फ्यूचर रेडी भी है। मैं आज रतन टाटा और ओसामू सुजुकी को भी याद करूंगा। भारतीय ऑटो सेक्टर की ग्रोथ और मिडिल क्लास के सपने को पूरा करने में इन दोनों महानुभावों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

Union Budget 2025: इनकम टैक्‍स स्‍लैब में छूट, स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन लिमिट में बढ़ोतरी और 80C की लिमिट… जानें ‘बजट-2025’ में निर्मला सीतारमण के पिटारे से क्या-क्या निकल सकता है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। आप कल्पना करें को जब भारत विश्व की सबसे बड़ी तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा, तब भारत का ऑटो मार्केट कहां होगा। विकसित भारत की यात्रा मोबिलिटी सेक्टर की भी अभूतपूर्व विस्तार की यात्रा होने वाली है।

दिल्ली-NCR में 3 जगहों पर हो रहा एक्सपो

बता देंकि । इस बार ऑटो एक्सपो-2025 (Auto Expo-2025) का आयोजन दिल्ली-NCR में 3 जगहों पर हो रहा है, जिसमें दिल्ली का प्रगति मैदान, द्वारका और ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट शामिल है।करीब दो लाख वर्ग मीटर के दायरे में फैले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दुनिया भर की 34 ऑटोमोबाइल कंपनियां शामिल हो रही हैं। 1986 में आयोजित ऑटो एक्सपो के पहले एडिशन के बाद से ये संख्या सबसे ज्यादा है।

Giorgia Meloni Birthday: 48वें जन्मदिन पर जॉर्जिया मेलोनी का जलवा, ईटली PM के सामने घुटनों पर बैठे इस देश के प्रधानमंत्री, दिया स्पेशल गिफ्ट, Watch Video

22 जनवरी तक चलेगा यह ऑटो एक्सपो

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अनुसार, एक्सपो में मारुति सुजुकी, हुंडई, मर्सडीज, BMW, BYD समेत कई बड़े ब्रांड अपने नए मॉडल शोकेज करेंगे। यह भारत मोबिलिटी का दूसरा और ऑटो एक्सपो मोटर शो का 17वां एडिशन है, जो 22 जनवरी तक चलेगा।

Spacex Starship Test: एलन मस्क की कंपनी स्पेस-एक्स स्टारशिप का 7वां टेस्ट फेल, लॉन्च के तुरंत बाद रॉकेट में हुआ ब्लास्ट, आसमान से बरसे आग के गोले, Tesla सीईओ ने खुद शेयर किया वीडियो

टू-व्हीलर और पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में इन कंपनियों का दिखेगा जलवा

टू-व्हीलर सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प और सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया अग्रणी होंगी। वहीं पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट को मारुति सुजुकी इंडिया, हुंडई मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया और स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया रीप्रजेंट करेंगी।

Bharat Mobility Global Expo 2025: दिल्ली-NCR में 3 जगहों पर आज से शुरू हो रहा ऑटो एक्सपो, PM मोदी करेंगे उद्घाटन, दिखेंगी फ्यूचर की गाड़ियां, जानें आम लोग कब से जा सकते हैं देखने

लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियों में मर्सिडीज-बेंज इंडिया, बीएमडब्ल्यू इंडिया और पोर्श इंडिया अपने प्रोडक्ट पेश करेंगी। टाटा मोटर्स और वीई कमर्शियल व्हीकल्स अपने व्हीकल्स लेकर आएंगे।  एक्सपो 2025 में आज प्रजेंट किए जाने वाले सभी नए उत्पादों में से सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र मारुति सुजुकी ई विटारा, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, एमजी साइबरस्टर और सुजुकी ई एक्सेस हो सकते हैं।

दिल्ली में छात्रों को फ्री बस की मिलेगी सुविधा: चुनाव से पहले AAP का बड़ा ऐलान, केजरीवाल ने बीजेपी पर पूर्वांचल विरोधी का लगाया आरोप

EV का भी दिखेगा जलवा

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में OEMs के लिए अपने इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को शोकेस करने का एक मंच बनने की उम्मीद है। न केवल स्थापित कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करने के लिए उत्सुक हैं, बल्कि BYD इंडिया और VinFast Auto India जैसी नई बाजार में प्रवेश करने वाली कंपनियों की भी इस दिशा में कुछ बड़ी योजनाएं हैं। यह और भी अहम हो जाता है, क्योंकि सरकार ने 2030 तक पैसेंजर व्हीकल सेक्टर में 30 फीसदी विद्युतीकरण का टारगेट रखा है। 2024 में भारत में बिकने वाले करीब 43 लाख व्हीकल वाहनों में से इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी 3 फीसदी से भी कम होगी।

राहुल गांधी की ‘मानवता’: देर रात Delhi AIIMS पहुंचे कांग्रेस सांसद, कड़ाके की ठंड में फुटपाथ पर सो रहे मरीजों के परिवारों से मिले, उनसे बात कर जाना हाल
रविवार से आम लोग जा सकेंगे
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो आम लोगों के लिए रविवार को खुलेगा। प्रवेश निशुल्क है। इसमें जाने के लिए आगंतुक दो प्रवेश द्वारों के जरिए भारत मंडपम तक पहुंच सकते हैं, सुविधा के लिए दो अलग-अलग निकास द्वार भी उपलब्ध हैं। मोटर शो आम जनता के लिए रविवार से 22 जनवरी तक खुला रहेगा। आयोजकों ने आगंतुकों को सलाह दी है कि बड़े हैंडबैग, ब्रीफकेस, बड़े महिलाओं के हैंडबैग, बैकपैक, पैकेट आदि न लाएं, क्योंकि यहां कोई क्लॉक रूम उपलब्ध नहीं होगा।

करोड़पति केजरीवाल: चुनावी हलफनामे में संपत्ति का हुआ खुलासा, अरविंद से अधिक अमीर पत्नी सुनीता, पूर्व CM पर लग चुके हैं करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m