PM Modi Thiruvananthapuram Visit: पीएम नरेंद्र मोदी आज केरल दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने तिरुवनंतपुरम में 8,900 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित विशिंजम अंतरराष्ट्रीय गहरे पानी वाले बहुउद्देशीय बंदरगाह का उद्घाटन किया। हालांकि इस उद्घाटन से ज्यादा चर्चा का विषय पीएम के मंच पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) का दिखना रहा। ये तस्वीर जैसे ही मीडिया में सामने आई कांग्रेस में हलचल मच गई। इस दौरान मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी पीएम मोदी के साथ मंच साजा किया।
दरअसल प्रधानमंत्री केरल तो 8,900 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित विशिंजम अंतरराष्ट्रीय गहरे पानी वाले बहुउद्देशीय बंदरगाह का उद्घाटन करने केरल पहुंचे थे। हालांकि इस दौरान उन्होंने केरल विधानसभा चुनाव के प्रचार का आगाज भी किया। पीएम मोदी ने इशारों ही इशारों में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि मंच पर शशि थरूर भी बैठे हैं, आज का ये इवेंट कई लोगों के नींद उड़ा देगा। जहां पहुंचनी चाहिए ये बात पहुंच भी गई होगी।
वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि गुलामी से पहले हमारे भारत ने हजारों वर्ष की समृद्धि देखी है। एक समय ग्रोबल जीडीपी में मेजर शेयर भारत का हुआ करता था। उस दौर में हमें जो चीज दूसरे देशों से अलग बनाती थी, वो थी समुद्री क्षमता, हमारी पोर्ट सिटी की आर्थिक गतिविधि। केरल का इसमें बड़ा योगदान था. भारत सरकार ने राज्य सरकार के सहयोग से सागरमाला परियोजना के तहत पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड किया है। पोर्ट कनेक्टिविटी को भी बढ़ाया है। पीएम-गतिशक्ति के तहत वाटरवेज, रेलवेज, हाइवेज और एयरवेज की इंटर कनेक्टिविटी को तेज गति से बेहतर बनाया जा रहा है।
सरकार ने नाविकों के लिए किए कई सुधार
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने देश के नाविकों के लाभ के लिए महत्वपूर्ण सुधार लागू किए हैं, जिसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। 2014 में भारत में नाविकों की संख्या 1.25 लाख से भी कम थी। हालांकि, अब यह संख्या बढ़कर लगभग 3.25 लाख हो गई है। परिणामस्वरूप, भारत वर्तमान में दुनिया भर में सबसे अधिक नाविकों वाले शीर्ष तीन देशों में शुमार है।
पीएम ने आदि शंकराचार्य को किया नमन
इससे पहले उन्होंने कार्यक्रम में बोलते हुए भगवान आदि शंकराचार्य को नमन किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज भगवान आदि शंकराचार्य जी की जयंती है। तीन वर्ष पूर्व सितंबर में मुझे उनके जन्मभूमि क्षेत्र में जाने का सौभाग्य मिला था। केरल से निकलकर देश के अलग-अलग कोनों में मठों की स्थापना करके आदि शंकराचार्य जी ने राष्ट्र की चेतना को जागृत किया। इस पुनीत अवसर पर मैं उन्हें नमन करता हूं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक