वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरजे शंकर नेत्र अस्पताल का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम के साथ राज्यपाल आनंदिबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत अस्पताल के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

बता दें कि पीएम आज वाराणसी को करीब 1400 करोड़ रुपये की योजनाओं का सौगात देंगे. इस दौरान पीएम दो जनसभाओं को भी संबोधित करने का कार्यक्रम निर्धारित है. इसके अलावा वे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद की ओर से संस्कृत विद्यालयों के बच्चों और अस्पतालों में तीमारदारों के लिए दोपहर के नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था का भी शुभारंभ करेंगे.

इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी पहुंचे वाराणसी, बाबतपुर एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत, कार्यकर्ताओं में जोश

पीएम मोदी इसके अलावा नए सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास करेंगे. ये प्रोजेक्ट करीब 579 करोड़ रुपये का है. जिसमें 323 करोड़ से सिविल एन्क्लेव की बिल्डिंग बनेगी. इसके लिए धनौली, बल्हैरा, अभयपुरा में 60 हेक्टेयर भूमि खरीदी गई है.

खेरिया एयरपोर्ट सिविल एनक्लेव 2 साल में तैयार होगा. एन्क्लेव का साइट कार्यालय बनकर तैयार हो गया है. रोड के दोनों तरफ शोभाकार पौधे लगाए जाएंगे. सोलर पावर प्लांट से नई बिल्डिंग जगमग होगी. साथ ही यात्रियों के लिए 32 काउंटर, 12 लिफ्ट और 6 एस्क्लेटर की सुविधा भी होगी.