PM Modi In Waves Summit 2025: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में WAVES 2025 (विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन) का उद्घाटन किया। इस दौरान  लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सिनेमा देश की संस्कृति की आवाज है। Waves समिट का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे पास बहुत कुछ है। इसलिए मैं कहता हूं कि यही समय है, सही समय है। ये क्रिएट इन इंडिया क्रिएट फॉर द वर्ल्ड के लिए सही समय है। आज जब दुनिया स्टोरी टैलिंग के लिए नए तरीके खोज रही है तब भारत के पास के पास अपने हजारों वर्षों की अपनी कहानियों का खजाना है।ये खजाना टाइमलैस है, थॉट प्रोवोकिंग हैं और सही मायनों में ग्लोबल है।

आज से देश में लागू हुए ये 5 बड़े बदलावः ATM से पैसा निकालना महंगा, वेटिंग टिकट पर स्लीपर-एसी कोच में सफर करने नो एंट्री समेत…, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

पीएम मोदी ने कहा- आज से 112 साल पहले, 3 मई 1913 भारत में पहली फीचर फिल्म राजा हरीशचंद्र रिलीज हुई थी, इसके निर्माता दादा साहेब फाल्के थे। ऑस्कर में ट्रिपल आर की सक्सेस में यही दिखता है. एआर रहमान की धुन हो हो या राजामौली की महागाथा, दुनिया के करोड़ों लोगों के दिलों में उतरी है। भारतीय सिनेमा के अनेक दिग्गजों को डाक टिकट के माध्यम से याद किया है।

‘युद्ध होना है तो हो जाए, पाकिस्तान का मिटा दिया जाए नाम-ओ-निशान…’, पहलगाम आतंकी हमले पर CM सिद्धारमैया ने मारी पलटी

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि WAVES सिर्फ एक संक्षिप्त नाम नहीं है। यह वास्तव में एक लहर है। संस्कृति, रचनात्मकता और सार्वभौमिक जुड़ाव की लहर और इस लहर पर फिल्में, संगीत, गेमिंग, नवाचार और कहानी सुनाना सवार हैं। आज 100 से अधिक देशों के कलाकार, नवोन्मेषक, निवेशक और नीति निर्माता यहां एक ही छत के नीचे एकत्र हुए हैं। हम प्रतिभा और रचनात्मकता के वैश्विक पारिस्थितिकी तंत्र की नींव रख रहे हैं। WAVES एक ऐसा वैश्विक मंच है जो हर कलाकार और रचनाकार का है। पिछले कुछ वर्षों में मैं गेमिंग जगत से लेकर संगीत जगत, फिल्म निर्माताओं और स्क्रीन पर चमकने वाले लोगों से मिलता रहा हूं। इन चर्चाओं में अक्सर भारत की रचनात्मकता, रचनात्मक क्षमता और वैश्विक सहयोग के विषय सामने आते रहे हैं।

पहलगाम आतंकी हमला: NIA चीफ पहलगाम पहुंचे, घटनास्थल की 3डी मैपिंग जारी, यहां आतंकियों ने 25 हिंदू पर्यटक समेत 26 लोगों की हत्या की थी

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये Create In India, Create For The World का सही समय है। आज जब दुनिया Storytelling के नए तरीके ढूंढ रही है… तब भारत के पास हजारों वर्षों की अपनी कहानियों का खजाना है। और ये खजाना Timeless है, Thought-Provoking है और Truly Global है। पीएम मोदी ने कहा,’आप सभी का प्रयास आने वाले वर्षों में वेव्स को नई ऊंचाई देगा। मेरा इंडस्ट्री के सभी साथियों से यह आग्रह बना रहेगा कि जैसे आपने पहले समिट की हैंडहोल्डिंग की है, वो आगे भी जारी रहे। अभी तो वेव्स में कई तरह की खूबसूरत लहरें आने बांकी हैं। आगे वेव्स अवॉर्ड भी लॉन्च होने वाले हैं जो आर्ट्स और क्रिएटिविटी की दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित होने वाले हैं। हमें जुटे रहना है। हमें जग के मन को जीतना है। जन-जन को जीतना है।

भारत के हमले के डर से कांपा पाकिस्तानः एयरस्पेस में लगाए जैमर, चीन का दिया हुआ मिसाइल सिस्टम भी किया तैनात, ISI चीफ असीम मलिक को NSA बनाया

500 देशों में गाया गया ये गाना

पीएम मोदी ने कहा- वैष्णव जन तो तेने कहिए जे, गीत को 500 देशों के लोगों ने गाना गाया। भारत और दुनिया के क्रिएटिव वल्ड की ताकत देख चुके हैं.  हमें जग के मन को जीतना है। आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ आगे बढ़ रहा है। कला संसार को भावनाएं देती है। जब कालीदास ने अभिज्ञानशाकुंतलम लिखी तब क्लासिकल लेखन को एक नई पहचान मिलती है।

MBBS पास बेटी ने 12वीं पास युवक से शादी, नाराज पिता ने शादी के रस्म के दौरान ही दोनों को गोली मारी, युवती की मौत, लड़का अस्पताल में भर्ती और ससुर?

वेव्स समिट में बॉलीवुड सेलेब्स का लगा तांता

वेव्स समिट 2025 में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ है। हर कोई पीएम मोदी की बात ध्यान से सुनता नजर आ रहा है। सारे सेलेब्स को लंबे समय के बाद ऐसे साथ बैठे देखा गया है।

कहीं गर्मी तो कहीं बारिश के साथ मई की शुरुआत… दिल्ली समेत कई राज्यों में आंधी-तूफान का यलो अलर्ट

अक्षय कुमार, मोहनलाल, हेमा मालिनी ने क्लिक करवाई ग्रुप फोटो

मोहनलाल ने सोशल मीडिया पर वेव्स समिट का एक ग्रुप फोटो शेयर किया है। जिसमें अक्षय कुमार, मोहनलाल, चिरंजीवी, हेमा मालिनी, मिथुन चक्रवर्ती और रजनीकांत स्माइल करते नजर आ रहे हैं।

143 महिला सांसदों-विधायकों पर क्रिमिनल केस: 78 के ऊपर हत्या और किडनैपिंग जैसे गंभीर आरोप; देश की सबसे बड़ी पार्टी का डाटा देखकर आप चौंक जाएंगे

क्रिएटोस्पीयर के प्रतिभागियों से बात करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री दुनिया भर के युवा रचनाकारों से भी बातचीत करेंगे, जिन्होंने ‘क्रिएटोस्फीयर’ में 31 विभिन्न ‘क्रिएट इन इंडिया’ चैलेंजेस में हिस्सा लिया है। वे विनर्स को अवॉर्ड भी देंगे। क्रिएटोस्फीयर में अर्जेंटीना, जर्मनी, संयुक्त राज्य अमेरिका, ग्रीस, इंडोनेशिया, यूनाइटेड किंगडम और कनाडा सहित 20 देशों से 43 अंतरराष्ट्रीय फाइनलिस्ट अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। सबसे कम उम्र के फाइनलिस्ट सिर्फ 12 साल के हैं और सबसे बुजुर्ग 66 साल के हैं।

India Airspace: भारत ने अपना एयरस्पेस पाकिस्तान के लिए बंद किया, मोदी सरकार का एक और बड़ा फैसला

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज होंगे सेशन में कीनोट स्पीकर

अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, हेमा मालिनी, चिरंजीवी, मोहनलाल और मिथुन चक्रवर्ती जैसे बॉलीवुड के बड़े नाम “लीजेंड्स एंड लेगेसीज: द स्टोरीज दैट शेप्ड इंडियाज सोल” नामक पैनल में स्पीकर होंगे। इस सेशन को अक्षय कुमार होस्ट करेंगे।WAVES 2025 के बाकी सेशन्स में आमिर खान, आलिया भट्ट, अनिल कपूर और विक्की कौशल जैसे एक्टर्स साथ ही एसएस राजामौली और एआर रहमान जैसे टॉप डायरेक्टर्स और मेकर्स भी शामिल होंगे।

पहलगाम आतंकी हमले की इनसाइड स्टोरीः धर्म पूछा, कलमा पढ़ने को कहा और गोली चला दी, आतंकियों ने हिंदुओं को चुन-चुनकर मारी गोली, चश्मदीदों ने बताई आंखों देखी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m