नोएडा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन एक्सपो मार्ट में विश्व डेयरी शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया. ग्रेटर नोएडा एक्सपो सेंटर में पीएम मोदी ने डेरी एग्जीबिशन का अवलोकन किया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विश्व के अन्य विकसित देशों से अलग, भारत में डेयरी सेक्टर की असली ताकत छोटे किसान हैं. आज भारत में डेयरी कोऑपरेटिव का एक ऐसा विशाल नेटवर्क है, जिसकी मिसाल पूरी दुनिया में मिलना मुश्किल है. बता दें कि भारत में 48 साल बाद डेयरी शिखर सम्मेलन हो रहा है.
इसे भी पढ़ें – BJP के पूर्व सांसद को फोन पर मिली धमकी, FIR दर्ज
बता दें कि सम्मेलन स्थल पर चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. करीब 5 जिलों के 6000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जिनमें 300 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी तैनात किए गए हैं. इसके साथ साथ पूरे दिन गौतमबुद्ध नगर में ड्रोन उड़ाने की पूरी तरीके से मनाही है.