नोएडा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 का उद्घाटन किया. “Ultimate Sourcing Begins Here” के विषय पर आधारित ये ट्रेड शो 5 दिन तक चलेगा. यहां हस्तशिल्प, वस्त्र, चमड़ा, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और आयुष जैसे प्रमुख क्षेत्रों का प्रदर्शन किया जा रहा है. साथ ही, उत्तर प्रदेश की कला, संस्कृति और व्यंजन भी प्रदर्शित की गई है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत जैसे देश को किसी पर निर्भर रहना अब मंजूर नहीं है. उन्होंने कारोबारियों से कहा कि हम चिप से शिप तक भारत में बनाना चाहते हैं. इसलिए अपना बिजनेस मॉडल ऐसा बनाइए जो आत्मनिर्भर भारत को मजबूती देता हो.

मोदी ने कहा कि भारत आने वाले दशकों की नींव मजबूत कर रहा है. इसमें हमारा संकल्प है आत्मनिर्भर भारत. दूसरों पर निर्भर होने से ज्यादा विवशता कोई और हो ही नहीं सकती. बदलती हुई दुनिया में जो देश जितना ज्यादा दूसरों पर निर्भर रहेगा. उसकी ग्रोथ उतनी ही ज्यादा कॉम्प्रोमाइज्ड रहने वाली है. इसलिए भारत जैसे देश को किसी पर निर्भर रहना अब मंजूर नहीं है. इसलिए भारत को आत्मनिर्भर बनाना ही होगा. हर वो प्रोडक्ट जो हम भारत में बना सकते हैं वो हमें भारत में ही बनाना है.

इसे भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर खुली राजपरिवार की कलई : बेटे के पोस्ट पर भानवी सिंह का जवाब, कहा- भरोसा नहीं हो रहा है कि मेरा कोई बेटा “कपूत” भी हो सकता है

बता दें कि ये ट्रेड शो 25 सितंबर से 29 सितंबर तक चलेगा. रूस पार्टनर देश के रूप में हिस्सा ले रहा है. अनुमान है कि इस बार ट्रेड शो में 5 हजार करोड़ का व्यापार होगा. शो में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल का लाइव डेमो होगा. यूपी के 40 जिलों के उत्पाद ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित किए जा रहे हैं. यहां 2400 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं.

मोदी ने यूपी को सराहा

पीएम ने कहा कि आज पूरे भारत में जितने मोबाइल बनते है उसमें 55 प्रतिशत यूपी में बनते हैं. यूपी अब सेमी कंडक्टर सेक्टर में भी भारत की आत्मनिर्भरता को भी मजबूती देगा. यहां से कुछ ही दूर पर ही एक बड़ी सेमी कंडक्टर फेसिलिटी पर काम शुरू होने वाला है. मोदी ने डीफेंस सेक्टर का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सेनाएं स्वदेशी चाहती हैं. इसलिए हम भारत में ही एक वायब्रेंट डिफेंस सेक्टर डेवलप कर रहे हैं. पुरजे पुरजे पर मेक इन इंडिया की छाप हो हम ऐसा इकोसिस्टम बना रहे हैं. यूपी इसमें भी बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है. बहुत जल्द रूस के सहयोग से बनी फैक्ट्री से एके-203 राइफल का उत्पादन शुरू होने जा रहा है. यूपी में एक डिफेंस कॉरिडोर का भी निर्माण हो रहा है. जिसमें ब्रह्मोस मिसाइल समेत अन्य अस्त्र-शस्त्र के निर्माण का काम शुरू भी हो चुका है.