मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत के सबसे लंबे समुद्री पुल ‘अटल सेतु’ का उद्घाटन कर दिया है. लगभग 21.8 किमी लंबा छह लेन वाले पुल की पीएम मोदी ने दिसंबर, 2016 में आधारशिला रखी थी. इसे भी पढ़ें : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन शेष, प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष अनुष्ठान शुरू कर भक्तों को दिया यह संदेश…
भारत के सबसे लंबे पुल की लंबाई समुद्र के ऊपर लगभग 16.5 किमी और जमीन पर लगभग 5.5 किमी है. यह मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को सीधा संपर्क प्रदान करेगा. इसके साथ मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा के समय को भी कम करेगा. इससे मुंबई बंदरगाह और जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह के बीच संपर्क में भी सुधार होगा.
इसे भी पढ़ें : Toll Tax : टोल से बचना होगा नामुमकिन, मार्च से शुरू होने वाला है GPS सेटेलाइट के जरिए टोल कलेक्शन …
इस पुल के निर्माण से मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा का समय भी कम हो जाएगा. इससे मुंबई बंदरगाह और जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह के बीच कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा. अधिकारी ने कहा कि एक यात्री कार से एक तरफ का टोल 250 रुपए लिया जाएगा, जबकि वापसी यात्रा के साथ-साथ दैनिक और लगातार यात्रियों के लिए शुल्क अलग होगा.
देखिए पुल का शानदार नजारा –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक