PM Modi Instagram Video: प्रियंका साहू. रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर पहुंचे थे. एक दिवसीय रायपुर दौरे के दौरान उनका बच्चों के लिए वात्सल्य फिर देखने को मिला. उन्होंने सत्य सांई हॉस्पिटल में ऐसे 2500 बच्चों से ‘दिल की बात’ की जो अपने हृदय रोग का सफल ऑपरेशन करा चुके हैं. बच्चों से बातचीत के बीच प्रधानमंत्री किसी को प्यार से पुचकारते नजर आए, तो किसी बच्चे को गले से लगा लिया. प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों के साथ बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया में साझा किया है, इस दौरान वें भावुक भी हो गए.

अपने Instagram अकाउंट में प्रधानमंत्री ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वे एक बच्ची से पूछते हैं कि तुम जब बड़ी होकर डॉक्टर बनोगी, तो हम बूढ़े हो जाएंगे. तो हमारा इलाज करोगी कि नहीं? बच्ची ने बड़े आदर से मुस्कुराते हुए जवाब दिया- करूंगी…

एक बच्ची ने कहा- “मेरा सपना था आपसे मिलने का…” इस पर पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा- अच्छा! कब आया था सपना, आज? बच्ची ने जवाब दिया- बहुत पहले से…

वहीं एक बच्चे ने प्रधानमंत्री से बातचीत के दौरान पास आकर मिलने की इच्छा जताई, तो प्रधानमंत्री मोदी ने उसे अपने पास बुलाकर गले से लगा लिया.

 प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों को जीवन में सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि “अगर कोई भी अच्छा काम करना है, तो उसका साधन हमारा शरीर है. इसलिए हमें अपना शरीर स्वस्थ रखना चाहिए. ये बहुत पक्का कर लेना चाहिए.

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सत्य साईं ट्रस्ट द्वारा संचालित हॉस्पिटल है, जहां देश ही नहीं विदेशों से भी बच्चें अपने हार्ट की निःशुल्क सर्जरी कराने पहुंचते हैं.