दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(PM Narendra Modi) की सराहना की। राजधानी के वीआर मेट्रोपोलिटन मॉल में आयोजित विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि विपक्ष मोदी सरकार पर ‘वोट चोरी’ जैसे आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। रेखा गुप्ता ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी वोट नहीं, दिल चुराते हैं। उन्होंने भारत को नई पहचान दी है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान अर्जित किया है। यहां तक कि अमेरिका जैसे देश भी भारत को सलाम करते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व ने देश में नई ऊर्जा का संचार किया है। गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विपक्ष को परेशानी इस बात की है कि देश लगातार प्रगति कर रहा है, गरीबों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है और भारत वैश्विक मंच पर मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहा है।

Modi@75: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन: देश-विदेश से मिली बधाइयां, राष्ट्रपति मुर्मू, अमित शाह, शरद पवार, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

मुख्यमंत्री ने कहा, “विपक्ष ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाता है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी वोट नहीं बल्कि दिल चुराने वालों में हैं और उन्होंने हम सबका दिल चुरा लिया है। जैसे भगवान कृष्ण ‘माखनचोर’ थे, वैसे ही मोदी जी ‘मन के चोर’ हैं।” गुप्ता ने आगे कहा कि विपक्षी दल सत्ता खोने के बाद अब चुनाव का सामना करने से डर रहे हैं और इसी वजह से प्रधानमंत्री पर निराधार आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश नई ऊर्जा से आगे बढ़ रहा है और वैश्विक स्तर पर भारत को सम्मान प्राप्त हो रहा है।

पीएम मोदी को बताया संत

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गांधी परिवार पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी एक संत हैं, जिन्होंने अपना जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया और अपने परिवार में किसी को भी कभी लाभ नहीं पहुंचाया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष हमला करते हुए गुप्ता ने कहा कि उन्होंने अपने बहनोई को जमीन दी, अपनी बहन को पद दिया और अपनी मां को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया और खुद ऐसी चीजें कर रहे हैं जो किसी को समझ में नहीं आतीं.

कनाडा में खालिस्तान समर्थकों का विरोध तेज, भारतीय कॉन्सुलेट पर कब्जे की धमकी, जानें पूरा मामला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मुझे मां जैसे लगते हैं। मैं देखती हूं कि वह मां जैसा ध्यान रखते हैं। जैसे ये खाना चाहिए, पोषण तत्व, मतलब देश की महिलाओं में, बच्चों में कुपोषण दूर होना चाहिए। कभी पूरे देश को कहते हैं कि भई थोड़ा ऑयल कम करो, मोटापा कम करो, मिलेट का उपयोग, योगा, खेल-कूद पर जोर देते हुए उनमें मां जैसा स्नेह नजर आता है। जब वह उज्ज्वला की बात करते हैं, जब वह शौचालय की बात करते हैं, जब कुपोषण की बात करते है, जब महिला के नाम पर घर की छत हो, इसकी बात वह करते हैं तो वो मेरी मां जैसे लगते हैं।

वह मुझे पिता जैसे साहसी और निर्णायक भी दिखते हैं। जब वह बड़े-बड़े डिसीजन लेते हैं और कभी स्ट्रिक्ट एक्शन लेने में हमेशा तैयार रहते हैं। पूरे देश में जीएसटी को लाकर ‘एक देश, एक टैक्स’ की बात उनकी सोच है। देश में सीमाओं पर सुरक्षा की बात अगर हम करें, चांद तक पहुंचने की बात करें, डिफेंस सेक्टर को मजबूत करने की, सेनाओं को संबल देने की बात करें तो पिता जैसा साहस उनमें नजर आता है।

आज यदि मेरे जैसे साधारण परिवार से आई साधारण कार्यकर्ता को एक राज्य की मुख्यमंत्री बनाने का साहस कोई करता है, तो वह नरेंद्र मोदी जी है। आज यदि देश की बेटियों, बहनों को सम्मान देने का साहस कोई रखता है, तो वह नरेंद्र मोदी जी हैं। मैं तो कुछ भी नहीं थी, जब पार्टी से जुड़ी। न मेरा कोई पॉलिटिकल बैकअप था और न ही संसाधन। मैं मुख्यमंत्री रहते हुए अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वाह कर रही हूं, उसकी ताकत मुझे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलती है। आज मैं निर्भीक होकर काम कर सकती हूं क्योंकि देश के प्रधानमंत्री का संबल मेरे साथ है। आज उनका इतना कहना कि ‘तुम्हें कोई समस्या हो, तो क्षण मत लगाना, मुझसे बात करना।’ यह मेरे लिए बहुत ही ताकत देने वाला है।

दिल्ली में पालतू और आवारा कुत्तों को लेकर नई गाइडलाइन लागू; नसबंदी, टीकाकरण, हेल्पलाइन और सख्त कानूनी प्रावधान

वर्ष 2014 में जब मोदी जी का नाम प्रधानमंत्री के लिए आया। उस दौर में एक गाना चलता था कि ‘मोदी आने वाला है, मोदी आने वाला है।’ यह गाना हर गली, हर नुक्कड़, चौराहों पर स्पेशल सुनाई देने लगा था। उसके बाद एक स्वर्णिम अध्याय भारतीय जनता पार्टी की किताब में लिखा जाना शुरू हो गया, जब एक बड़े अम्ब्रेला के नीचे पूरी पार्टी एकजुट होकर चली। उसका कारण जो मैं सोचती हूं, वह है नरेंद्र मोदी जी का विज़न, उनकी मेहनत, देश और पार्टी के प्रति समर्पण।

माननीय मोदी जी के व्यक्तित्व में एक और विशेष बात है, वैसे तो यह विशेषता भारतीय जनता पार्टी के अधिकतर नेताओं में है, पर फिर भी उनके लिए मैं विशेष कहना चाहूंगी। वह पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर, कार्यकर्ता के रूप में हर लेवल का काम करते हुए यहां तक पहुंचे। उन्हें मालूम है कि एक समिति के कार्यकर्ता की क्या भावना होती है, जो व्यक्ति जनप्रतिनिधि हो गया तो उनकी क्या भावना है। अगर 24×7 का अर्थ किसी ने विश्व को समझाया है, तो वह मोदी जी हैं। वह तीन टेन्योर लगातार मुख्यमंत्री रहे। प्रधानमंत्री के रूप में उनका तीसरा टेन्योर चल रहा है। यह आश्चर्य की बात है कि इतने साल में उन्होंने एक दिन भी अवकाश नहीं लिया। किसी भी मीटिंग में वे सुस्ताते या बोझिल नजर नहीं आएंगे। उनका दिमाग हर क्षण काम करता रहता है। वह दूर तक बैठे हुए कार्यकर्ता को भी रेकग्नाइज़ करते हैं। हर विषय से वह कनेक्ट होते हैं। जो हर दिवाली देश के जवानों के बीच मनाते हैं और जन्मदिन सेवा संकल्प के रूप में।

मैंने मोदी जी को लगातार काम करते हुए देखा है। देश में कहीं भी संकट हो, विदेशों में कहीं आपदा आए, वह हर जगह मदद का हाथ बढ़ाते हैं। ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना से ओत-प्रोत, कभी भी बड़ी से बड़ी विपत्ति में विचलित न होना और पूरे तंत्र को साथ में लेकर चलना, सम्मान देना-ये गुण एक व्यक्तित्व में यदि इकट्ठे होते हैं और उसको यदि कोई नाम देना है, तो वह नरेंद्र मोदी जी हैं। जब मैं छोटी थी, तो मुझे कोई कहता था कि भारत फिर से विश्व गुरु बनेगा। तो मैं यह सोचती थी, कैसे बनेगा? यह कैसी भविष्यवाणी है? पर जब से मैंने मोदी जी के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ते देखा, मुझे समझ में आया कि हां, यह भविष्यवाणी जरूर सच होगी। मोदी जी को मेरा प्रणाम।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक