कुंदन कुमार/पटना: भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मोतिहारी जिले में आ रहे हैं, 18 जुलाई को प्रधानमंत्री का दौरा है. जबसे वो पीएम बने है, यह उनका 53वां बिहार दौरा है. जब से प्रधानमंत्री बने हैं, 53 बार बिहार के भूमि पर आने का कार्यक्रम बना है. जब भी प्रधानमंत्री आते हैं, कुछ ना कुछ सौगात लेकर आते हैं. प्रधानमंत्री का आना बिहार के लिए बहुत ही अच्छा है, विकसित बिहार के लिए अच्छा है और बिहार के लिए पैकेज भी लेकर आएंगे.
‘विरोध करना उचित नहीं है’
बिहार बंद को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि चुनाव आयोग का जो कार्यक्रम मतदाता पुनरीक्षण को लेकर चल रहा है. विपक्ष पहले देखें जनता की क्या समस्या है, हम लोग सब मिलकर पक्ष, विपक्ष जनता की समस्या को दूर करेंगे और जरूरत पड़ेगा, तो सब साथ मिलकर चुनाव आयोग से भी मिलेंगे. जब तक सब कुछ अच्छा चल रहा है, किसी भी मतदाता को कोई दिक्कत नहीं हो रहा है, तब तक विरोध करना उचित नहीं है.
‘कानून अपना काम कर रहा है’
अगर लगेगा कि कोई मतदाता को दिक्कत हो रहा है, तब हम लोग सब कोई साथ है, जब कोई मतदाता को दिक्कत नहीं हो रहा है, तो इस तरह का बंद करने का आह्वान उचित नहीं है. अपराध की जो बात है कानून अपना काम कर रहा है और बिहार सरकार पुलिस विभाग और गृह विभाग हर वक्त तत्पर होकर कैसे अपराध रुके इस बात के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें