वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर काशी के दौरे पर आ रहे हैं. वे दो दिन बनारस में रहेंगे. इस दौरान वे काशी से खजुराहो के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 7 नवंबर की शाम 5 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वे रेलवे के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. फिर बरेका स्थित गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन वे बरेका मैदान से ही चुनाव प्रचार के लिए बिहार रवाना हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें : अब छाता अंदर, कंबल बाहर निकाल लो… प्रदेश में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, दिन में साफ रहेगा मौसम, रात में गिरेगा पारा

बता दें कि पीएम मोदी बनारस से जिस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे वो सप्ताह में 6 दिन चलेगी. 26422 वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से सुबह 5:25 बजे चलकर विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट धाम, बांदा, महोबा होते हुए दोपहर 1:10 बजे खजुराहो पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 26421 खजुराहो से दोपहर 3:20 बजे चलकर वाराणसी रात 11 बजे पहुंचेगी.