PM Modi Japan Visit: आज से पीएम मोदी जापान दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार सुबह (भारतीय समयानुसार) जापान पहुंच गए। जापान के टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट (Haneda Airport) पर जापानी कलाकरों ने गायत्री मंत्र से पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। साथ ही जापानी नागरिकों ने पारंपरिक भारतीय नृत्य किया प्रस्तुत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात की। बतौर प्रधानमंत्री यह उनकी 8वीं जापान यात्रा है। उनसे पहले मनमोहन सिंह ने सबसे ज्यादा 3 बार जापान का दौरा किया था।
पीएम मोदी ने जापान पहुंचने की जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर भी दी। उन्होंने हानेडा एयरपोर्ट पर स्वागत की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- टोक्यो पहुँच गया हूँ। भारत और जापान अपने विकासात्मक सहयोग को निरंतर मज़बूत कर रहे हैं, और मैं इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री इशिबा और अन्य लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूँ, जिससे मौजूदा साझेदारियों को और मज़बूत करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने का अवसर मिलेगा।
वहीं प्रवासी भारतीयों से मिलने की तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा- टोक्यो में भारतीय समुदाय के स्नेह और गर्मजोशी से मैं बहुत प्रभावित हूँ। जापानी समाज में सार्थक योगदान देते हुए हमारी सांस्कृतिक जड़ों को संरक्षित करने की उनकी प्रतिबद्धता सचमुच सराहनीय है। अब से कुछ ही घंटों में, मैं भारत-जापान व्यापार और निवेश संबंधों को और मज़बूत बनाने पर केंद्रित व्यापारिक नेताओं के एक समूह के साथ बातचीत करूँगा।
बता दें कि पीएम मोदी जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा का निमंत्रण मिलने पर दो दिवसीय दौरे के लिए टोक्यो पहुंचे हैं। पीएम मोदी की यह यात्रा यात्रा 29 से 30 अगस्त तक होगी। लगभग सात साल बाद यह पीएम मोदी का पहला जापान दौरा है। पीएम मोदी यहां भारत-जापान के 15वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।
पीएम मोदी आज सिक्योरिटी, डिफेंस और ट्रेड पर बात करेंगे
पीएम मोदी आज PM इशिबा के साथ वार्षिक सम्मेलन के दौरान सिक्योरिटी, डिफेंस, ट्रेड और टेक्नोलॉजी जैसे मुद्दों पर बातचीत करेंगे। इसके बाद दोनों डिनर करेंगे। मोदी 30 अगस्त को जापान के मियागी में उस फैक्ट्री का भी दौरा करेंगे, जहां बुलेट ट्रेन के कोच तैयार होते हैं। जापानी मीडिया के मुताबिक इस यात्रा के दौरान जापान, भारत में 10 ट्रिलियन येन यानी 5.93 लाख करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा करने वाला है। ट्रम्प के भारत पर 50% टैरिफ लगाने के फैसले के बाद मोदी का यह दौरा भारत की रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी को मजबूत बनाने के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
जापान से सीधे चीन जाएंगे पीएम
यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी 31 अगस्त और 1 सितंबर को चीन के तियानजिन जाएंगे। वहां वे एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत साझा चुनौतियों का हल निकालने और क्षेत्रीय सहयोग को गहरा करने के लिए एससीओ देशों के साथ मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध है। पीएम मोदी ने कहा कि जापान यात्रा के बाद वे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर तियानजिन में होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि भारत एससीओ का सक्रिय और रचनात्मक सदस्य है और अपने कार्यकाल के दौरान भारत ने इनोवेटिव, हेल्थ और कल्चरल आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में नई पहल की है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक