नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संभल में भगवान श्री विष्णु के दसवें अवतार श्री कल्कि भगवान के भव्य धाम की आधारशिला रखी. वहीं कार्यक्रम में सद्गुरु रितेश्वर महाराज भी शामिल हुए. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, आज एक ऐसा दौर भारत को मिला है, जब सनातन धर्म की फिर से स्थापना हो रही है. हमारी अस्मिता और हमारा गौरव आज बहुत उच्चतम शिखर पर है.

शिलान्यास स्थल पर पूजा के दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम व सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आचार्य प्रमोद कृष्णम की तारीफें की. पीएम मोदी ने आचार्य प्रमोद कृष्णम की तारीफ करते हुए कहा- “मैं प्रमोद कृष्णम को एक राजनैतिक व्यक्ति के रूप में दूर से जानता था, लेकिन जब कुछ दिन पहले उनसे मुलाकात हुई तो पता चला कि वे ऐसे धार्मिक-अध्यात्मिक कार्यों में कितनी मेहनत से लगे रहते हैं. कल्कि मंदिर के लिए इन्हें पहले की सरकारों के समय लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी, कोर्ट के चक्कर भी लगाने पड़े. आज हमारी सरकार में वे निश्चिंत होकर इस काम को शुरु कर पाए हैं.”

मंच से आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जिंदगी में कभी ऐसे पल आते हैं, जब शब्द खो जाते हैं. वाणी थम जाते हैं. शबरी के पास बेर थे. हमारे पास आपके स्वागत को कुछ नहीं है. पीएम ने मंच पर पहुंचकर हास्य भाव में आचार्य प्रमोद कृष्णम से कहा कि अच्छा हुआ आपने कुछ दिया नहीं, वरना आज वीडियो बन जाते.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक