नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से विशेष विमान से अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. अब से कुछ देर में अयोध्या पहुंचकर पीएम राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. वहीं भूमि पूजन का जश्न सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि अमेरिका में भी है. अमेरिका में भी भारतीय लोगों ने वॉशिंगटन डीसी में हाथ में झंडा लिए रैली निकालकर खुशी जाहिर की है.

पीएम मोदी की पहली तस्वीर को पीएमओ इंडिया ने ट्वीट किया है. जिसमें पीएम मोदी सिल्वर रंग का कुर्ता, धोती और गले में गमछे डाले नजर आ रहे हैं. उनकी दाढ़ी भी काफी बढ़ी हुई है. मोदी एयरपोर्ट में हाथ जोड़कर रवाना होते नजर आए.

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन का इंतजार न केवल भारत में है, बल्कि अमेरिका में भी है. भारतीय समुदाय के सदस्य वाशिंगटन डीसी में कैपिटल हिल के बाहर इकट्ठा हुए है और अयोध्या में शिलान्यास समारोह मनाने का इंतजार कर रहे हैं.

राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए अयोध्या तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त 12.44 बजे है. इसके लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपीजी ने संभाल ली है. सुरक्षा के लिहाज से सेक्यूरिटी कोड से एंट्री का प्रबंध किया गया है.