नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी का यह पांचवां संबोधन है. बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर संबोधित करते हुए करोना महामारी का जिक्र किया था. देशवासियों के मन में कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गए लॉकडाउन क्या अब खत्म होगी या फिर लॉकडाउन-4 की जरूरत होगी, इस बात को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं है. इन्हीं सब मुद्दों पर सोमवार को प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग से लंबी चर्चा की थी.
देखिये लाइव वीडियो …
कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री ने पहली बार 19 मार्च की रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित किया था. इससे पहले संबोधन में उन्होंने देशवासियों से एकजुट होकर कोरोना का सामना करने की अपील की थी. इसके साथ ही उन्होंने शारीरिक दूरी व अन्य सावधानियों का पालन करते हुए 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील की थी. इस दौरान उन्होंने शाम पांच बजे 5 मिनट के लोगों से घरों की बालकनी व गेट पर आकर कोरोना के फ्रंट लाइन वारियर्स को हौसला बढ़ाने के लिए ताली, थाली, घंटी व शंख आदि बजाने की अपील की थी.
प्रधानमंत्री मोदी ने कब-कब किया देश को संबोधित …
24 मार्च- 21 दिन का लॉकडाउन लगाया.
3 अप्रैल- तीसरा संबोधन, 5 अप्रैल की रात 9 बजे दीप जलाने की अपील की थी.
14 अप्रैल- लॉकडाउन-2 की घोषणा की.
7 मई- बुद्ध पूर्णिमा पर कोरोना का जिक्र किया.
1 मई को गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन-3 की घोषणा किया था .