PM Modi Attack On Congress & Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ जीत के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने जाति (Caste) के मुद्दे पर कांग्रेस पर वार किया है। हरियाणा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद बुधवार को मोदी ने कहा कि कांग्रेस हिंदुओं (Hindu) में जाति देखती है लेकिन मुसलमानों की नहीं।

BJP Muslim Candidates: हरियाणा-जम्मू कश्मीर में BJP के 27 मुस्लिम उम्मीदवारों का क्या हुआ? देखें पूरी डिटेल- Haryana-J&K Election Result

मोदी ने कहा कि कांग्रेस हिंदुओं को लड़ाती है। कांग्रेस सत्ता में आने को बैचेन है वो नफरत की राजनीति करती है। कांग्रेस सनातन परंपरा का दमन कर रही है।

‘पनौती’ ने हुड्डा को ले डूबा, अब नाच गाना…’, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर किया करारा हमला, कहा कुछ ऐसा कि कांग्रेस सदमे में चले जाएगी- Acharya Pramod Krishnam

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरियाणा ने बता दिया है देश का मूड क्या है। कांग्रेस का इको सिस्टम जनता को गूमराह कर रहा है। कांग्रेस ने दलितों को गूमराह करने का प्रयास किया है। उसकी सारी साजिश ध्वस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि जनता को गुमराह करने के लिए कांग्रेस का पूरा इकोसिस्टम लगा था। हरियाणा के ओबीसी विकास कार्यों को देखकर बीजेपी के साथा आए। कांग्रेस ने किसानों को भड़काया है। कांग्रेस ने युवाओं को टारगेट किया। अलग-अलग तरीके से भड़काने की लगातार कोशिश की।

CM नायब सैनी के 10 में से आठ मंत्री हारे, हरियाणा में बड़ी जीत के बाद भी BJP को लगा झटका? विधानसभा अध्यक्ष भी हार गए चुनाव, देखें लिस्ट- Haryana Election Results

कांग्रेस की नीति हिंदुओं को बांटों, राज करो

पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुओं की बात आती है तो कांग्रेस उनकी चर्चा जातियों से करती है। कांग्रेस जानती है कि जितना हिंदू बंटेगा उतना फायदा होगा। कांग्रेस हिंदू समाज में आग लगाए रखना चाहती है। कांग्रेस ये फार्मूला ही लागू करती है। वो जहर घोलने के हर हथकंडे अपना रही है।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H