दिल्ली. यास चक्रवात ने बंगाल, ओडिशा, बिहार समेत कई राज्यों में भारी तबाही मचाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यास चक्रवात की वजह से हुई क्षति का जायजा लिया. यास चक्रवात के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने हवाई सर्वेक्षण किया. हवाई सर्वेक्षण में ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों को शामिल किया गया है.

इसकी जानकारी पीएमओ ने दी है. इसके बाद उन्होंने राहत पैकेज की घोषणा की है. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, ओडिशा को तत्काल प्रभाव से 500 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. पश्चिम बंगाल और झारखंड को मिलाकर नुकसान के हिसाब से बाकी 500 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्रीय टीम राज्यों का दौरा करेगी. आकलन के आधार पर आगे की सहायता दी जाएगी. पीएम ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड को आश्वासन दिया कि केंद्र इस कठिन समय में राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करेगा. पीएम मोदी ने चक्रवात से जान गंवाने वाले परिवार को 2-2 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपए देने की घोषणा की.

इसे भी पढ़ें- अमेरिकन पॉप सिंगर Ariana Grande ने बॉयफ्रेंड संग रचाई सीक्रेट शादी, 11 दिन बाद शेयर किया फोटो…

पीएम मोदी दिल्ली से रवाना होने के बाद पहले भुवनेश्वर गए, यहां उन्होंने समीक्षा बैठक की. बैठक में ओडिशा के मुख्यमंत्री के अलावा राज्यपाल गणेशी लाल, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप सारंगी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

इसके बाद प्रधानमंत्री बालासोर और भद्रक के प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वेक्षण के लिए निकल गए. यहां से पश्चिम बंगाल आए और समीक्षा बैठक की.  बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हिंगलगंज और सागर में समीक्षा बैठक करने के बाद, मैं कलाईकुंडा में पीएम मोदी से मिली और उन्हें पश्चिम बंगाल में चक्रवात के बाद की स्थिति से अवगत कराया. मैंने उन्हें नुकसान पर रिपोर्ट सौंपी है. इसके बाद सीएम नुकसान का जायजा लेने दीघा के लिए निकल गईं.

इसे भी पढ़ें- दूध वाले का छलका दर्द, सोनू सूद ने VIDEO शेयर कर कहा- इससे ज्यादा प्रेशर बर्दाश्त नहीं कर सकता…

चक्रवात यास बुधवार को ओडिशा के तटीय इलाके से टकराया था. चक्रवात से जुड़ी घटनाओं में अब तक चार लोगों की मौत हुई है. जबकि इसके कारण ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में 21 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था.

पश्चिम बंगाल सरकार ने दावा किया है कि इस प्राकृतिक आपदा के कारण कम से कम एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. ‘ताउते’ के बाद एक सप्ताह के भीतर देश के तटों से टकराने वाला ‘यास’ दूसरा चक्रवाती तूफान है.