PM Modi Maldives Visit: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Mohamed Muizzu) के साले और सलफी जमीयत के नेता अब्दुल्लाह बिन मोहम्मद इब्राहिम ने पीएम नरेंद्र मोदी को आतंकवादी कहा है। राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साले ने भारतीय प्रधानमंत्री पर अयोध्या के बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) को तोड़ने का आरोप लगाया। राष्ट्रपति मुइज्जू के साले अब्दुल्लाह बिन मोहम्मद इब्राहिम की टिप्पणी उस समय आई है, जब भारतीय प्रधानमंत्री मोदी 25 जुलाई को 2 दिन के मालदीव दौरे पर पहुंचने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: भारत-यूके के बीच आज होगा ऐतिहासिक ऐलान, ‘फ्री ट्रेड एग्रीमेंट’ पर लगेगी मुहर, ब्रिटिश व्हिस्की-वाइन और कपड़े समेत ये चीजें हो जाएंगी सस्ती
इस बयान ने मालदीव और भारत के बीच डिप्लोमैटिक तनाव बढ़ गया, खासकर तब जब पीएम मोदी जल्द ही मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: PM Modi UK Visit: पीएम मोदी लंदन पहुंचे, गर्मजोशी से हुआ स्वागत, प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और किंग चार्ल्स से मिलेंगे; दोनों देशों के बीच होगा ‘फ्री ट्रेड एग्रीमेंट’

हालांकि पीएम मोदी पर घटिया टिप्पणी करने के बाद मुइज्जू के साले के खिलाफ ही विरोध शुरू होने और विवाद बढ़ने पर उसने यह सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर दी। मालदीव सरकार ने इस बयान पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड बैंक से 2750 करोड़ का कर्ज लेगी असम सरकार : राज्य की शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाने किए जाऐंगे खर्च, 90% पैसा केंद्र करेगा वापिस
कहा- मोदी को मालदीव बुलाना बड़ी गलती
अब्दुल्लाह ने अपने पोस्ट में लिखा था- मोदी इस्लाम के सबसे बड़े दुश्मन हैं। वह एक आतंकवादी हैं। उन्होंने बाबरी मस्जिद गिराई है, पुरानी मुस्लिम जमीनों को लूटा और अहमदाबाद को कब्रिस्तान में बदल दिया। मालदीव का उन्हें बुलाना बड़ी गलती है। अब्दुल्लाह मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की पत्नी साजिदा मोहम्मद की ओर से बनाए गए एक संगठन से जुड़े हैं।
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर 28-29 जुलाई को संसद में ‘महाबहस’ ; लोकसभा और राज्यसभा में 16-16 घंटे होगी चर्चा, मोदी-शाह देंगे विपक्षी दलों के तीखे सवालों के जवाब
पीएम मोदी की यह तीसरी मालदीव यात्रा
बता दें कि पीएम मोदी 25 को मालदीव पहुंचेंगे। 26 जुलाई को मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान वह द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। यह मोदी की मालदीव की तीसरी यात्रा होगी, जो दोनों देशों के बीच व्यापार, समुद्री सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर सहयोग को मजबूत करेगी। मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ अक्टूबर 2024 में हुई बातचीत के बाद दोनों देशों ने एक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर काम शुरू किया है।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में बड़ी साजिश नाकाम: शौचालय के बाहर बैग में जिलेटीन स्टिक और डेटोनेटर मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
पीएम मोदी की पिछली दो मालदीव यात्रा…
- नवंबर 2018: पीएम मोदी, राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गए थे। इस दौरान उन्होंने मालदीव के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की थी।
- जून 2019: मोदी ने मालदीव की राजकीय यात्रा की, जिसमें उन्होंने मालदीव की संसद (मजलिस) को संबोधित किया और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था।
यह भी पढ़ें: BREAKING : गुजरात ATS ने अलकायदा के 4 आंतकियों को किया गिरफ्तार, दिल्ली-नोएडा से भी है कनेक्शन
मालदीव को 50 मिलियन डॉलर का कर्ज दे चुका है भारत
उन्होंने कहा कि भारत मालदीव को और वित्तीय सहायता प्रदान करने के तरीकों पर विचार करेगा। भारत पहले ही 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण जारी कर चुका है और 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर और 30 बिलियन एमवीआर की मुद्रा अदला-बदली की व्यवस्था कर चुका है। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मुइज्जू आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा करेंगे और ‘व्यापक आर्थिक एवं समुद्री सुरक्षा साझेदारी’ के लिए भारत-मालदीव संयुक्त दृष्टिकोण के कार्यान्वयन में प्रगति का जायजा लेंगे।
यह भी पढ़ें: IIT गुवाहाटी में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन, संस्थान पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप
मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के समारोह में ‘मुख्य अतिथि’ होंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी की मालदीव की यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री की मालदीव यात्रा 25 और 26 जुलाई को होगी। वे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर इस दौरे पर जाएंगे। प्रधानमंत्री 26 जुलाई, 2025 को मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के समारोह में ‘मुख्य अतिथि’ होंगे। यह प्रधानमंत्री की मालदीव की तीसरी यात्रा होगी और नवंबर 2023 में पदभार ग्रहण करने के बाद से राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू द्वारा आयोजित किसी शासनाध्यक्ष की पहली राजकीय यात्रा होगी।
यह भी पढ़ें: Waterlogging In Delhi: कोई पानी में तैर रहा, तो कोई नाव में चल रहा…राजधानी में जलभराव के बाद राजनीति शुरू, आतिशी ने सीएम रेखा को दी बधाई
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री का मालदीव दौरा निश्चित रूप से मालदीव के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय आधिकारिक बैठकों को भी शामिल करेगा। कुछ बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि हम नई पहल के संबंध में भी कुछ घोषणाएं करेंगे, जिनका विवरण बाद में दिया जाएगा। विदेश सचिव ने कहा, “मालदीव हमारे पड़ोस में है और हमारा एक बहुत करीबी साझेदार है। यह भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है और महासागर विजन का भी हिस्सा है, जो सुरक्षा और विकास के लिए क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देता है।
यह भी पढ़ें: दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से शादी की; एक गवर्नमेंट जॉब में, दूसरा विदेश में, भारत के इस राज्य में अभी भी है बहुपति प्रथा
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक