PM Modi-Mallikarjun Kharge Viral Video: पीएम मोदी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक दुर्लभ वीडियो सामने आया है। वीडियो में दोनों नेता एक दूसरे का हाथ पकड़कर ठहाका लगाकर गर्मजोशी से बात करते दिख रहे हैं। वीडियो जैसे ही सामने आया, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को देखा जा सकता है। मौका था संसद परिसर में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने का।

संसद में ‘नोट कांड’: राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर मिली नोटों की गड्डियां, विपक्ष का हंगामा- Abhishek Singhvi

दरअसल भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि (Bhim Rao Ambedkar death anniversary) पर 6 दिसंबर को हर साल महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है। आज (6 दिसंबर) संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि के मौके पर संसद परिसर में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। भीम राव आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष भी पहुंचे थे।

अनोखी सजाः हेड कांस्टेबल ने जज को नहीं दी सलामी, 7 दिन तक सैल्यूट की प्रैक्टिस करने की मिली सजा- Head constable saluted Case

इसी दौरान दोनों नेताओं की मुलाता हो जाती है। दोनों आपस में बात करने लगते हैं। इसका वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम मोदी का हाथ पकड़कर हंसते देखा जा सकता है। दोनों आपस में बातें कर रहे हैं और बीच-बीच में हंस भी रहे हैं। इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविं और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी वहीं मौजूद थे।

‘मौसमे-बहार मरहमे खुशी लाई है…’, देवेन्द्र फडणवीस ने ली सीएम की शपथ तो खुशी से चहक उठी पत्नी अमृता फडणवीस, वीडियो शेयर कर लिखा कुछ ऐसा कि हर तरफ छा गईं मोहतरमा

20 दिसंबर तक चलेगा सत्र

बता दें कि वर्तमान में संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ था, जो 20 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में 16 बिल लाने की तैयार है। हालांकि, अडानी मुद्दे और संभल हिंसा को लेकर सदन में जबरदस्त हंगामा जारी है। विपक्ष पर संसद सुचारू ढंग से नहीं चलने देने का आरोप लगाया जा रहा है। मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच हर दिन जुबानी जंग देखने को मिल रही है। संसद में खड़गे शब्दों के बाण छोड़कर बीजेपी और पीएम मोदी पर लगातार निशाना बना रहे हैं। अब दोनों नेताओं के बीच मुलाकात का यह दुर्लभ वीडियो सामने आया है।

दुनिया की 10 सबसे खराब एयरलाइन में IndiGo को मिला स्थान, कंपनी ने सर्वे पर उठाया सवाल

क्यों मनाया जाता है महापरिनिर्वाण दिवस?

भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर 6 दिसंबर को हर साल महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है। वह भारतीय संविधान के मुख्य निर्माता थे. वो स्वतंत्रता के बाद भारतीय संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति के सात सदस्यों में से एक थे। 1990 में आंबेडकर को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H