कुंदन कुमार/पटना। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में अलग ही व्यवस्था देखने को मिलेगी। पहली बार ऐसा हुआ है कि भाजपा प्रदेश कार्यालय में इस कार्यक्रम को लेकर सूचना चिपकाई गई है कि वहां केवल कर्मचारी ही मन की बात सुनेंगे। पार्टी के नेता, पदाधिकारी और मंत्री कार्यक्रम के समय अपने-अपने बूथों पर मौजूद रहेंगे।

25 जनवरी को होगा मन की बात का प्रसारण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जनवरी, रविवार को सुबह 11 बजे देशवासियों को मन की बात कार्यक्रम के जरिए संबोधित करेंगे। इसे लेकर भाजपा संगठन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी जिलाध्यक्ष और मन की बात कार्यक्रम के संयोजक शामिल हुए।

हर बूथ पर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय

प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रदीप वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम को प्रदेश के हर बूथ पर सामूहिक रूप से सुना जाएगा। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए डॉ. वर्मा ने कहा कि मन की बात प्रधानमंत्री का मासिक कार्यक्रम है, जिसे सुनने के लिए लोगों में विशेष उत्साह रहता है।

प्रधानमंत्री की भावना से जुड़ेंगे लोग

महानगर भाजपा अध्यक्ष वरुण साहू ने बताया कि संगठन के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथ पर टीवी, रेडियो या अन्य माध्यमों से कार्यक्रम सुनने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि आमजन प्रधानमंत्री के विचारों और भावनाओं से सीधे जुड़ सकें।

2014 से देश से संवाद का माध्यम

मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को हुई थी। हर महीने के अंतिम रविवार को होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय मुद्दों, सकारात्मक प्रयासों और जनभागीदारी से जुड़े विषयों पर बात करते हैं। स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर भारत, वोकल फॉर लोकल और विकसित भारत जैसे अभियानों को यह कार्यक्रम मजबूती देता रहा है।