यदवेंद्र सिंह,खरगोन। मप्र के खरगोन जिले के बड़वाह के दिव्यांग चित्रकार आयुष कुंडल ने गुरूवार को नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान दिव्यांग आयुष ने अपने पैरो से बनाई स्वामी विवेकानंद की तस्वीर भी पीएम मोदी को भेंट की. पीएम नरेन्द्र मोदी ने आयुष के ट्विटर हैंडल को फ़ालों करते हुए यूट्यूब चैनल की लिंक को भी शेयर किया.

प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि आज आयुष कुंडल से मिलना मेरे लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन गया. आयुष ने जिस प्रकार पेंटिंग में महारत हासिल की और अपनी भावनाओं को पैर की उंगलियों से आकार दिया, वह हर किसी को प्रेरित करने वाला है. उन्होंने कहा कि आयुष की कला से अनवरत प्रेरणा मिलती रहे, इसलिए वह उन्हें ट्विटर पर फॉलो कर रहे हैं.

बडवाह के दिव्यांग आयुष की चित्रकारी ने लोगों को प्रभावित कर रखा है. पीएम मोदी से मुलाकात को आयुष्य का सपना बताने वाली मां ने कहा कि मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने आयुष से कहा कि आपने जिस प्रकार पेंटिंग में महारत हासिल की और अपनी भावनाओं को पैर की उंगलियों से आकार दिया है. यह हर किसी को प्रेरित करने वाला है. यह क्षण उनके लिए अविस्मरणीय बन गया है.

भोपाली यानी होमोसेक्सुअल! डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के बयान पर मचा घमासान, दिग्विजय ने कहा- ये आपका निजी अनुभव होगा, पूर्व मंत्री बोले- माफ़ी मांगे, नहीं तो दर्ज करवाएंगे FIR

सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के सहयोग से 15 मिनट की मुलाकात में आयुष ने अपने सपनो के बारे में भी पीएम के समक्ष बात रखी. सांसद पाटिल की वजह से ही आयुष्य की मुलाकात पीएम मोदी से हो पाई. दिव्यांग आयुष सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से पीड़ित है. पैरो से पेटिंग बनाने वाले आयुष्य का हर कोई मिलने वाला कायल हो जाता है. दिव्यांग आयुष्य के दो सपने थे. एक सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने की. अब दोनों सपने पूरे हो गए हैं.

गौरतलब है कि करीब डेढ साल पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर आयुष्य की पेटिंग देखकर काफी प्रभावित हुए थे.  मुंबई में अपने बंगले जालसा पर बुलाकर दिव्यांग आयुष्य से मुलाकात की थी. इस दौरान महानायक अमिताभ बच्चन ने दिव्यांग आयुष्य के बनाए सभी पेटिंग को 50 हजार में खरीदा था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus