प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड में ‘प्रतिभा सेतु’ पहल का जिक्र किया है. प्रतिभा सेतु पहल खासतौर पर उन उम्मीदवारों के लिए है, जो UPSC जैसी कठिन परीक्षाओं में लिखित और इंटरव्यू जैसे सभी चरण पार कर लेते हैं, लेकिन फाइनल मेरिट लिस्ट में नाम न आने के कारण अपने सपनों से कुछ कदम दूर रह जाते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि देश की यह प्रतिभा यूं ही व्यर्थ नहीं जानी चाहिए, बल्कि उन्हें एक और मौका मिलना चाहिए.
‘प्रतिभा सेतु’ क्या है ?
‘प्रतिभा सेतु’ न केवल एक डिजिटल डेटाबैंक है, बल्कि यह उस भरोसे का भी प्रतीक है कि संघर्ष करने वाले हर युवा की मेहनत को पहचाना जाएगा. जो उम्मीदवार मेरिट लिस्ट में कुछ अंकों से चूक गए थे, वे भी अपनी क्षमता के हिसाब से नए अवसर पा सकेंगे. यह कदम उन परिवारों और अभ्यर्थियों के लिए भावनात्मक संबल भी है, जो सालों की तैयारी और कड़ी मेहनत के बाद मायूसी झेलते रहे. पीएम मोदी ने कहा कि UPSC परीक्षा की फाइनल मेरिट लिस्ट में कुछ अंकों से छूटने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिभा सेतु पोर्टल नई उम्मीद देता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित किया। 2014 में शुरू हुए ‘मन की बात’ (PM Modi Mann Ki Baat) कार्यक्रम का आज 125वां एपिसोड था, जिसमें पीएम मोदी कई बड़े मुद्दों पर चर्चा की है।
आइए, जानें पीएम मोदी ने आज किन-किन मुद्दों पर अपनी बात रखी…
प्राकृतिक आपदाओं का किया जिक्र
पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत प्राकृतिक आपदाओं से की हैं। पहाड़ों पर बारिश आफत बन गई है। पीएम मोदी ने रेस्क्यू ऑपरेशन की सारी डिटेल्स साझा की हैं। पीएम मोदी ने कहा कि NDRF और SDRF की टीमों समेत सुरक्षाबलों ने दिन-रात मेहनत करके हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश की है।
जम्मू कश्मीर को मिलीं 2 उपलब्धियां
पीएम मोदी ने कहा, “जम्मू कश्मीर ने दो बड़ी उपलब्धियां भी हासिल की हैं। पुलवामा के स्टेडियम में रिकॉर्ड संख्या में लोग इकट्ठा हुए और यहां डे-नाइट क्रिकेट मैच खेला गया। पहले यह होना असंभव था, लेकिन अब मेरा देश बदल रहा है। यह मैच रॉयल प्रीमियर लीग का हिस्सा था।”
जम्मू कश्मीर की दूसरी उपलब्धि का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “देश में पहला खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल श्रीनगर की डल झील में हुआ। इसमें पूरे भारत से 800 से ज्यादा एथलीट्स ने हिस्सा लिया।”
पीएम मोदी ने कहा, “एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना और देश की एकता, देश के विकास के लिए बहुत जरूरी है। खेल इसमें बड़ी भूमिका निभाते हैं। इसलिए मैं कहता हूं कि जो खेलता है वो खिलता है।”
UPSC में सफल न होने वालों को भी मिलेगी नौकरी
सिविल सर्विस परीक्षा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कई नौजवान कड़ी मेहनत से परीक्षा पास करके सफलता हासिल करते हैं, लेकिन UPSC की एक कड़ी सच्चाई यह भी है कि हजारों नौजवान बहुत काबिल होते हैं, लेकिन मामूली अंतर से वो अंतिम सूची तक नहीं पहुंच पाते हैं। अब ऐसे होनहार विद्यार्थियों के लिए “प्रतिभा सेतु” नामक डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया गया है। इस प्लेटफॉर्म पर 10 हजार से ज्यादा ऐसे युवाओं का डेटाबैंक मौजूद है। इस पोर्टल की मदद से प्राइवेट कंपनियां भी होनहार उम्मीदवारों को नौकरी दे सकती हैं।”
शहडोल के खिलाड़ियों की जर्मनी में होगी ट्रेनिंग
पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में बताया कि कुछ समय पहले एक पॉडकास्ट में उन्होंने मध्यप्रदेश के शहडोल स्थित एक गांव में फुटबॉल क्रांति का जिक्र किया था, जिसे जर्मनी के एक बड़े कोच ने देखा और अब वो शहडोल के खिलाड़ियों को जर्मनी में फुटबॉल की ट्रेनिंग देना चाहते हैं।
विश्वकर्मा जयंती की दी बधाई
‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 17 सितंबर को आने वाली विश्वकर्मा जयंती की भी बधाई दी है। इसी के साथ पीएम मोदी ने ‘विश्वकर्मा योजना’ के बारे में भी बताया है।
ऑपरेशन पोलो पर की बात
पीएम मोदी ने ऑपरेशन पोलो का जिक्र करते हुए कहा कि अगले महीने हम हैदराबाद लिब्रेशन डे भी मनाएंगे। लौह पुरुष सरदार पटेल ने सरकार को ऑपरेशन पोलो शुरू करने का आग्रह किया और रिकॉर्ड समय में सेना ने हैदराबाद को निजाम के अत्याचारों से मुक्त करवाकर इसे देश का हिस्सा बनाया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक