PM Modi Meets Bihar NDA MP: बिहार एनडीए के घटक दलों के 30 सांसदों ने आज शुक्रवार (7 फरवरी) को संसद भवन में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यूं तो बिहार के सांसदों से पीएम मोदी की ये मुलाकात को केवल शिष्टाचार बताया जा रहा है, लेकिन जो, तस्वीरे सामने आई हैं उसके बाद से बिहार में सियासी गपशप शुरू हो गई है.

बिहार में इस साल होना है विधानसभा चुनाव

गौरतलब है कि इसी साल बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव को देखते हुए बिहार एनडीए सांसदों की पीएम मोदी से मुलाकात कुछ अलग ही इशारा कर रही है. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी सांसदों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. वहीं केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने पीएम को तोहफे में मंत्रालय का एक बुकलेट भेंट किया. जबकि दरभंगा से बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर ने पीएम को मधुबनी पेंटिंग, पाग और शॉल भेंट किया. वहीं, जेडीयू सांसद लवली आनंद ने पीएम मोदी को पुष्प गुच्छ भेंट दीं.

बिहार एनडीए सांसदों के साथ पीएम की जो तस्वीर सामने आई है. उसमें पीएम मोदी के बाएं केंद्रीय मंत्री और एलजेपी आर सांसद चिराग पासवान और दाएं में जेडीयू सांसद ललन सिंह खड़े दिखे. ललन सिंह के बगल में जेडीयू के राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा और चिराग पासवान के बगल में बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह दिखाई नजर आ रहे हैं.

चिराग पासवान ने कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने ANI से बात करते हुए कहा कि, “मैंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और इस साल के बजट में जिस तरह से बिहारियों की आकांक्षाओं को संबोधित किया, उसके लिए आभार व्यक्त किया.”

ये भी पढ़ें- ‘डुबकी लगाने से नहीं धुलेगा पाप’, अखिलेश यादव के संगम स्नान पर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, कहा, जो मुसलमानों का वोट लेने के लिए…