PM Modi Met Britain King Charles-III: पीएम नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के दो दिवसीय यात्रा पर रहे। इस मौके पर गुरुवार को पीएम मोदी ने ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स III से उनके ग्रीष्मकालीन निवास सैंड्रिंघम हाउस में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान, पीएम ने किंग को एक खास तोहफा दिया. पीएम ने महामहिम को डेविडिया इनवोलुक्रेटा ‘सोनोमा’ का एक पौधा भेंट किया। इस पौधे को सोनोमा डव ट्री या रूमाल ट्री भी कहा जाता है। यह तोहफा पीएम मोदी की पर्यावरण के लिए शुरू की गई पहल, “एक पेड़ मां के नाम” से प्रेरित था। यह पहल लोगों को अपनी मां के सम्मान में पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करती है। इस पौधे को शरद ऋतु में लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ‘पीएम नरेंद्र मोदी आतंकवादी हैं…,’ मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साले ने भारतीय प्रधानमंत्री को आतंकी बताया, लिखा- इस्लाम के सबसे बड़े दुश्मन
ब्रिटिश शाही परिवार ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि ‘आज दोपहर, किंग चार्ल्स ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सैंड्रिंघम हाउस में मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने पर्यावरणीय अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ से प्रेरित एक पौधा भेंट किया, जिसे इस शरद ऋतु में लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ‘हम हमेशा स्ट्रेट बैट से खेलते हैं…’, क्रिकेट से करी तक, यूके प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने यूके के राजा चार्ल्स III से मुलाकात की दो तस्वीर सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की। पीएम मोदी ने लिखा कि- महामहिम राजा चार्ल्स तृतीय प्रकृति, पर्यावरण और सतत जीवन के प्रति अत्यंत समर्पित हैं। इसलिए, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ (माँ के लिए एक पेड़) आंदोलन में उनका शामिल होना अत्यंत उल्लेखनीय है और दुनिया भर के लोगों को प्रेरित करेगा।
यह भी पढ़ें: रेतता रहा गला, तमाशा देखते रही पब्लिकः नागपुर में दामाद ने सड़क किनारे सास का गला रेत दिया, CCTV में कैद हुई वारदात
वहीं दूसरे पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा कि- महामहिम राजा चार्ल्स तृतीय के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। हमने भारत-ब्रिटेन संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसमें सीईटीए और विज़न 2035 के परिप्रेक्ष्य में व्यापार और निवेश की प्रगति भी शामिल थी। चर्चा के अन्य विषयों में शिक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण, विशेष रूप से योग और आयुर्वेद शामिल थे, जिनके प्रति महामहिम बहुत समर्पित हैं। हमने पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता पर भी चर्चा की।
यह भी पढ़ें: वफा ना रास आई तुझे, ओ हरजाई… भारतीयों में बढ़े एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स, दिल वालों की दिल्ली बेवफाई के मामले में दूसरे नंबर पर, पहले स्थान वाले शहर ने चौंकाया
किन मामलों पर हुई चर्चा
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और किंग चार्ल्स तृतीय ने द्विपक्षीय संबंधों और भारत-इंग्लैंड संबंधों में प्रगति पर चर्चा की। जायसवाल ने एक्स पर लिखा, उन्होंने आयुर्वेद, योग और मिशन लाइफ को बढ़ावा देने में सहयोग के अवसरों पर भी चर्चा की, ताकि ब्रिटेन में भी इसके लाभ पहुंचाए जा सकें।
यह भी पढ़ें: India-UK Free Trade Agreement: भारत और ब्रिटेन के बीच ‘फ्री ट्रेड एग्रीमेंट’ हुआ, PM मोदी-स्टार्मर की मौजूदगी में दस्तखत; प्रधानमंत्री बोले- यूके के प्रोडक्ट भारत में अब सस्ते मिलेंगे
क्या है किंग चार्ल्स को भेंट किए गए पौधे की खूबी?
प्रधानमंत्री मोदी की ओर से किंग चार्ल्स को जो पौधा भेंट किया गया, वह डेविडिया इनवॉलुक्राटा ‘सोनोमा’ था, जिसे आमतौर पर ‘सोनोमा डव ट्री’ या ‘हैंडकरचीफ ट्री’ कहा जाता है। इसकी खासियत इसकी सफेद पंखुड़ियां होती हैं, जो हवा में लहराते रूमाल या कबूतर जैसी लगती हैं। आम डेविडिया इनवॉलुक्राटा पौधों की तुलना में ‘सोनोमा’ किस्म जल्दी फूल देती है- जहां सामान्य किस्म को फूल देने में 15-20 साल लगते हैं, वहीं ‘सोनोमा’ सिर्फ 2-3 साल में खिलने लगती है।
यह भी पढ़ें: राशन कार्ड पर बड़ी खबरः इतने महीने राशन नहीं लेने पर कार्ड रद्द होगा, केंद्र सरकार ने राज्यों को जारी किया आदेश
भारत-यूके के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन
बता दें कि इससे पहले दिन में, भारत और ब्रिटेन के बीच 24 जुलाई को ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर साइन किए गए। इस एग्रीमेंट का लक्ष्य द्विपक्षीय व्यापार को हर साल करीब 34 अरब डॉलर तक बढ़ाना है। लंदन में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में यह समझौता हुआ, जिसमें भारत की ओर से वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटेन की ओर से उनके समकक्ष जोनाथन रेनॉल्ड्स ने साइन किए।
यह भी पढ़ें: दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से शादी की; एक गवर्नमेंट जॉब में, दूसरा विदेश में, भारत के इस राज्य में अभी भी है बहुपति प्रथा
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक