
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी खुफिया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. इस दौरान मोदी ने तुलसी गबार्ड को महाकुंभ का पवित्र जल तोहफे के तौर पर दिया. वहीं तुलसी गबार्ड की ओर से पीएम मोदी के रिटर्न गिफ्ट के तौर पर तुलसी की माला भेंट की गई. इससे पहले पीएम मोदी ने मॉरीशस के दौरे पर राष्ट्रपति धरमबीर गोखुल को भी महाकुंभ का जल भेंट किया था.
पीएम मोदी और तुलसी गबार्ड की ये मुलाकात कई मायनों में अहम मानी जा रही है. सोमवार को पीएम मोदी संग मुलाकात से पहले तुलसी गबार्ड ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक की. इस मुलाकात में भारत की ओर से अमेरिकी धरती पर खालिस्तानी गतिविधियों को अंजाम देने वाले संगठन सिख फॉर जस्टिस पर कार्रवाई करने की मांग की गई.

तुलसी गबार्ड की पीएम मोदी के साथ ये दूसरी मुलाकात थी. इससे पहले दोनों की फरवरी में मुलाकात हुई थी, जब पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर गए थे. वॉशिंगटन डीसी में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की द्विपक्षीय वार्ता हुई थी. उसके बाद पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड से भी मुलाकात की थी. इस मुलाकात में आतंकवाद और साइबर सिक्योरिटी को लेकर आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई थी और इंडिया-अमेरिका रिश्तों को ओर भी प्रगाढ़ करने को लेकर कई मुद्दों पर बात हुई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें