PM Modi Namibia Visit: पीएम नरेंद्र मोदी पांच देशों की विदेश यात्रा के बाद दिल्ली पहुंच गए हैं। आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी अपने विशेष विमान से भारत लौटे। भारत लौटने से पहले अपने यात्रा के अंतिम पड़ाव में दक्षिण अफ्रीकी देश नामीबिया पहुंचे। नामीबिया में प्रधानमंत्री मोदी का पारंपरिक नृत्य के साथ भव्य़ स्वागत किय़ा गया। इसके बाद के कार्यक्रम में पीएम मोदी को मिला नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया। नामीबिया की राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने पीएम मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ़ द मोस्ट एन्शिएंट वेल्वित्शिया मिराबिलिस’ से नवाजा।
काव्या मारन को ब्लैकमेल करने के आरोप में हैदराबाद क्रिकेट संघ चीफ समेत 5 गिरफ्तार, IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद की ऑनर हैं काव्या
भारतीय प्रधानमंत्री ने नामीबिया की यात्रा के दौरान वहां की संसद को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान नामीबिया की क्रिकेट टीम को लेकर बड़ी बात कही है।
आधी रात डोनाल्ड ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम; ब्राजील समेत 8 देशों पर लगा डाला 50% तक Tariff, राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने दी ‘आर्थिक प्रतिशोध’ की चेतावनी
नामीबिया की राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने पीएम मोदी को नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ़ द मोस्ट एन्शिएंट वेल्वित्शिया मिराबिलिस’ से नवाजा। इस पुरस्कार का नाम वेल्वित्शिया मिराबिलिस नाम के एक अत्यंत दुर्लभ और प्राचीन रेगिस्तानी पौधे पर रखा गया है, जो सिर्फ नामीबिया में पाया जाता है। ये पौधा संघर्ष, दीर्घायु और स्थायित्व का प्रतीक माना जाता है और यही भावना इस सम्मान के माध्यम से झलकती है।
पीएम मोदी का नामीबिया में ‘वाका-वाका’, कलाकारों के साथ बजाया ढोल, पारंपरिक डांस से हुआ ग्रैंड वेलकम, देखें वीडियो
इसके बाद प्रधानमंत्री ने नामीबिया की संसद को संबोधित किया। स दौरान पीएम मोदी ने दोनों देशों के रिश्तों और साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा की। नामीबिया की संसद को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने क्रिकेट के मुद्दे पर भी बात की। पीएम मोदी ने कहा कि अगर नामीबिया की टीम को क्रिकेट टिप्स लेने हैं तो उन्हें पता है कि किसे कॉल करना है।
‘जहां मिलें, गोली मारो…’, बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना का ऑडियो वायरल, प्रदर्शनकारियों को मारने दिया था शूटआउट का आदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया की संसद को संबोधित करते हुए कहा- “मैं नामीबिया को 2027 क्रिकेट विश्व कप की सह-मेजबानी में अपार सफलता की कामना करते हुए अपनी बात समाप्त करता हूँ। और अगर आपके ईगल्स (नामीबिया की पुरुष राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का उपनाम) को क्रिकेट से जुड़ी किसी भी जानकारी की ज़रूरत हो, तो आप जानते हैं कि किसे कॉल करना है।”
पाकिस्तान में तख्तापलट कभी भी हो सकता है; सेना ने कसी कमर, आर्मी चीफ मुनीर को राष्ट्रपति, शहबाज शरीफ को हटाकर बिलावल को PM बनाने की चर्चा
द्विपक्षीय व्यापार 800 मिलियन डॉलर पार
नामीबिया की संसद को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोग नामीबिया के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान नामीबिया के साथ गर्व से खड़े रहे थे। हम आपके स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों का सम्मान करते हैं। पीएम मोनी ने आगे बताया कि भारत और नामीबिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार 800 मिलियन डॉलर को पार कर गया है। पीएम मोदी ने इस दौरान क्रिकेट की एक लाइन कही। उन्होंने कहा- We are just warming up. We will score faster and score more.” पीएम मोदी ने भारत में चीतों को लाकर बसाने में सहयोग के लिए भी नामीबिया के प्रति आभार व्यक्त किया।
छठी क्लास तक के 47% स्टूडेंट्स को 10 तक का पहाड़ा भी नहीं आता… शिक्षा मंत्रालय के सर्वे में हुए अजब-गजब खुलासे, पकड़ लेंगे अपना सिर
सार्थक और सफल यात्रा- विदेश मंत्रालय
बता दें कि पीएम मोदी 5 देशों की यात्रा पर रवाना हुए थे। इस दौरा पीएम मोदी ने घाना, त्रिनिदाद टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा की। इसी क्रम में उन्होंने नामीबियाई संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। नामीबिया उनकी यात्रा का अंतिम पड़ाव था। बुधवार को नामीबिया की अपनी यात्रा समाप्त कर के पीएम मोदी स्वदेश रवाना हुए थे। गुरुवार सुबह देश लौट आए।
अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है…,’ BJP सांसद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को दी सीधी चुनौती, बोले- अगर तुम्हारे अंदर हिम्मत है तो उर्दू भाषियों को मारकर दिखाओ
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक