राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दौरों का दौर शुरू हो गया है. बीते दिनों कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जबलपुर में सभा की थी. 13 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी राजगढ़ में किसानों की सभा लेकर चुनावी टिप्स दे चुके हैं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को एमपी का दौरा करेंगे. अमेरिका से लौटने के बाद पीएम मोदी का अगला दौरा भोपाल और धार जिले का होगा.

राजधानी में रोड शो कराने की तैयारी

प्रदेश में पांचवीं बार सत्ता की सीढ़ी चढ़ने की तैयारी में जुटी बीजेपी की केंद्रीय टीम का पूरा फोकस अब मध्य प्रदेश पर है. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद इसी माह अमित शाह, जेपी नड्डा से लेकर पीएम मोदी एक बार फिर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. बीजेपी की तैयारी है कि देश के प्रधानमंत्री का राजधानी में रोड शो भी कराया जाए.

जबलपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

देश के 10 लाख बूथ और मप्र के 64 हजार बूथों पर डिजिटल रैली होगी. प्रधानमंत्री डिजिटल रैली के जरिए भोपाल से संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री पहले धार जाएंगे, फिर भोपाल आएंगे. भोपाल में जबलपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. धार में स्किल सेल एनीमिया को लेकर कार्यक्रम आयोजित होगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हमने रोड शो के लिए आग्रह किया है. पीएम मोदी से रोड शो के लिए अनुमति मांगी है.

MP में 15 जून से होंगे तबादले: शिवराज कैबिनेट में लगी मुहर, सहकारिता नीति, ई-स्कूटी, 29 नई समूह नल जल योजनाओं समेत इन्हें मिली मंजूरी

बीजेपी के दिग्गज नेताओं का मप्र में डेरा

चुनावी समय में बीजेपी के दिग्गज नेताओं का मप्र में डेरा डालेंगे. पीएम मोदी के 27 जून को धार और भोपाल के दौरे पर रहेंगे. केंद्रीय मंत्री अमित शाह 22 जून को नक्सल प्रभावित जिला बालाघाट में आएंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 30 जून को खरगोन आएंगे. इससे पहले 13 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी दिग्विजय सिंह के गढ़ राजगढ़ में किसानों की सभा लेकर चुनावी टिप्स दे चुके हैं.

हिजाब पहनाना, कलावा उतरवाना भोलापन नहीं: गृहमंत्री मिश्रा बोले- आज भी अतिक्रमण को ध्वस्त करने होगी कार्रवाई, कांग्रेस हिमाचल में कर्मचारियों को सैलरी नहीं दे पा रही

जोरशोर से चुनावी तैयारी

केंद्रीय नेताओं के दौरे को लेकर बीजेपी में जोरशोर से तैयारियों का दौर चल रहा है. बुधवार को सीएम हाउस में हुई बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने दौरों की प्लानिंग की. वहीं बीजेपी नेताओं की दौरों की तैयारियों के बीच कमलनाथ ने कहा कि हम भी मैदान में हैं और वो भी मैदान में आ जाएं.

सिंचाई परियोजना की समीक्षा बैठक: CM शिवराज ने काम की गति धीमी होने पर जताई नाराजगी, कहा- समय पर कार्य पूरा न करने वालों के खिलाफ उठाएंगे सख्त कदम

पार्टी को मजबूत और मतदाताओं में जुटी पार्टियां

देखा जाए तो 2023 की शुरुआत के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस मिशन 2023 की तैयारियों में पूरी तरह से जुटी हुई है. एक ओर दोनों दल जहां जमीनी रूप से पार्टी को मजबूत करने के साथ मतदाताओं को रिझाने में जुटे हैं, तो वहीं दोनों दलों के दिग्गज नेता कई दौर के दौरे कर चुके हैं. लेकिन अब आगामी दौरों में अपने-अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ लोगों को सौगातें देने पर जोर दिया जा रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus