वाराणसी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बाबा विश्वनाथ की नगर काशी के दौरे पर हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पीएम मोदी की अगवानी करेंगे. आज पीएम मोदी 5 घंटे तक वाराणसी में रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे की सौगात देंगे. इसके अलावा पीएम 1780 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.

पीएम मोदी के तय कार्यक्रम के अनुसार वे करीब 9.55 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद पीएम मोदी 10.30 बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे. यहां प्रधानमंत्री रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित करेंगे. पीएम करीब दोपहर करीब 12 बजे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में 1780 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उपहार देंगे.

इसे भी पढ़ें: भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ Tecno Spark 10 Pro, 8GB रैम के साथ मिलेंगे ये फीचर्स…

पीएम नरेंद्र मोदी कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक पैसेंजर रोपवे का शिलान्यास भी करेंगे. यह प्रोजेक्ट करीब 645 करोड़ रुपये से बनकर तैयार होगा. रोपवे में 3.75 किलोमीटर दूरी में 5 स्टेशन होंगे. इससे पर्यटकों और काशीवासियों को आवागमन में सुविधा होगी. साथ ही प्रधानमंत्री नमामि गंगे योजना के तहत भगवानपुर में लगभग 300 करोड़ की लागत से बनने वाले 55 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की आधारशिला रखेंगे.

इसे भी पढ़ें: Gaslight : wheelchair पर बैठकर रोल करना था चैलेंजिंग, ‘Gaslight’ फिल्म को लेकर Sara Ali ने साझा किया अनुभव

इसके अलावा पीएम खेलो इंडिया योजना के तहत सिगरा स्टेडियम के पुनर्विकास कार्य के फेज 2 और 3 का शिलान्यास भी करेंगे. इस दौरान पीएम वाराणसी के लोगों को 28 परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसमें से 8 परियोजनाओं का शिलान्यास व 20 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इन परियोजनाओं की लागत 1780 करोड़ है.