नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि.
उल्लेखनीय है कि आज ही के दिन 21 मई 1991 को एक आत्मघाती बम हमले में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी. आज उनकी 31वीं पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है.
सोनिया गांधी ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस की अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने दिल्ली के वीर भूमि स्थित उनके समाधि स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट कर अपने पिता को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
31 साल पहले आज का दिन
आज से करीब 31 साल पहले तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में देश ने असमय एक युवा और जबरदस्त प्रधानमंत्री को खो दिया था. वहां हो रही एक चुनावी सभा के बीच एक नाटी लड़की चंदन का एक हार लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तरफ बढ़ी. जैसे ही वो उनके पैर छूने के लिए झुकी, कानों को सुन्न कर देने वाला धमाका हुआ. जिसमें देश ने एक असाधारण व्यक्ति को खो दिया.
राजीव गांधी 1984 में अपनी मां और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने थे.
इसे भी पढ़ें : आज है ‘न्याय’ का दिन, किसानों, भूमिहीनों और पशुपालकों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वितरित करेंगे 18 सौ करोड़ की अधिक राशि…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक