India Export To China Increased 22 Percent: अमेरिका की भारी भरकम टैरिफ (Tariff) की वजह से भारती की कराहती अर्थव्यवस्था को संजीवनी बूटी मिली है। अमेरिकी टैरिफ की काट खोजते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के साथ ही खेला कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति टैरिफ-टैरिफ चिल्लाते रहे और भारत ने चीन के साथ मिलकर ट्रंप को बड़ा झटका दिया है। भारत का चीन को निर्यात 22 प्रतिशत बढ़ा है। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में भारत को काफी फायदा हुआ है। भारत और चीन के रिश्तों में इन दिनों सुधार आया है। चीन का रवैया अब काफी हद तक भारत के प्रति सहज हुआ है। इसका फायदा व्यापार में मिला है।
दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने की वजह से भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। ट्रंप के इस फैसले से भारतीय व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है। हालांकि अब ट्रंप को बड़ा झटका लग सकता है।
भारत में चीन के राजदूत श फीहोंग (Xu Feihong) ने भारत-चीन ट्रेड को लेकर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने एक्स पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा-‘वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में चीन को भारत का निर्यात 22 प्रतिशत बढ़ा है। चीन भारत के प्रीमियम सामान को अपने मार्केट में ज्यादा से ज्यादा जगह देगा।
दरअसल भारत और चीन के रिश्तों में इन दिनों सुधार आया है। इसका असर है कि भारत का चीन को निर्यात 22 प्रतिशत बढ़ा है। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में भारत को काफी फायदा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही की तुलना में 2025-26 की पहली छमाही में चीन को भारत का निर्यात लगभग 22% बढ़ा है। इसमें टेलीफोन सेट, झींगा, एल्यूमीनियम और शिमला मिर्च समेत कई और चीजें शामिल हैं।
झींगा इंडस्ट्री को हुआ था तगड़ा नुकसान
बता दें कि अमेरिकी टैरिफ की वजह से भारत के झींगा निर्यात पर बुरा असर पड़ा था। ग्लोबल डेटा के मुताबिक टैरिफ के कारण भारत से अमेरिका को एयर कार्गो निर्यात में 14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। आंध्र प्रदेश की झींगा इंडस्ट्री को करीब 25,000 करोड़ रुपए के भारी नुकसान का अनुमान लगाया गया था। दावा किया जा रहा था कि टैरिफ की वजह से 50 प्रतिशत ऑर्डर कैंसिल हो गए थे।
भारत-चीन के खिलाफ ट्रंप का टैरिफ प्लान
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और चीन के साथ-साथ और भी देशों पर टैरिफ लगा दिया था। ट्रंप ने भारत पर रूस से तेल खरीदने की वजह से 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। वहीं चीन और अमेरिका के बीच काफी वक्त तक टैरिफ वॉर चली।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

