राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने राज्य के सीएम अशोक गहलोत की तुलना गुलाम नबी आजाद से की है. मंगलवार को बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में पीएम नरेंद्र मोदी ने मंच से सीएम अशोक गहलोत की जो तारीफ़ की थी पायलट ने उसे ही मुद्दा बनाकर गहलोत की तुलना ग़ुलाम नबी से की है.
हिमाचल के चुनावी दौरे से लौटे सचिन पायलट ने लम्बे अर्से बाद मीडिया से बातचीत की. पायलट ने गहलोत का नाम लिए बग़ैर कहा कि एक बार पीएम मोदी ने आज़ाद की तारीफ़ की थी उसके बाद जो घटनाक्रम हुआ सबको मालूम है. अब जिस तरह की बातें पीएम मोदी ने मंच से कही वो भी इसी तरह की है. राजस्थान के घटनाक्रम को लेकर पायलट बोले कि अब मल्लिकार्जुन खड़गे अध्यक्ष बने हैं तो उम्मीद है कि राजस्थान में विधायक दल की बैठक में नहीं होने के मामले में जिन तीन नेताओं को नोटिस जारी किए गए हैं उन पर भी पार्टी आलाकमान जल्द फ़ैसला करेगा.
हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी : पायलट
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए सचिन पायलट ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुक़ाबला बताया है. सचिन पायलट ने कहा कि पीएम से ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना और मानगढ़ स्मारक को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं किया.
अशोक गहलोत ने मांगी थी माफी : सचिन पायलट
25 सितंबर को राजस्थान में clp के समानांतर बैठक हुई थी. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी माफी मांगी और आलाकमान ने इसे अनुशासनहीनता माना. उन्होंने कहा कि, ऐसे में इस पर कार्यवाही होगी और इससे संकेत मिलेगा कि कांग्रेस पार्टी अनुशासन पसंद पार्टी है. पायलट ने कहा कि यहां सबके लिए नियम कायदे बराबर हैं. जिन तीन नेताओं को नोटिस मिला है उन्होंने जवाब दिया है तो उस पर फैसला भी होगा. पूरी पार्टी यह मानती है कि गलती हुई तो उसे ठीक करने का वक्त भी आ गया है.
इसे भी पढ़ें –
देवदूत बनकर पहुंची CG पुलिस : फांसी के फंदे पर लटक गया था युवक, 112 की टीम ने बचाई जान
CG CRIME : आपसी विवाद में युवक की हत्या, ससुराल पक्ष के तीन लोग हिरासत में
Weather Update : मौसम का बदला मिजाज, इन 4 राज्यों में आज बारिश की संभावना
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक