लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर आज मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी का यह इस साल (2021) का यह पहला मन की बात कार्यक्रम था. रेडियो पर पीएम मोदी ने देश के हालात पर चिंता व्यक्त की. साथ ही गणतंत्र दिवस पर लालकिले में तिरंगे के अपमान पर पीड़ा व्यक्त करने के साथ ही ऐसे कृत्यों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

मन की बात के 73वें संस्करण में पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी में स्ट्रॉबेरी महोत्सव का आयोजन किया है. यह महोत्सव 17 जनवरी को शुरू हुआ था और 16 फरवरी तक चलेगा. पीएम मोदी ने मन की बात में गुरलीन की स्ट्रॉबेरी खेती को सराहाते हुए कहा कि यह एक अलग रोल मॉडल है.

उत्तर प्रेदश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गुरलीन के प्रयास को सराहा है. उन्होंने कहा कि गुरलीन के इस प्रयोग के बारे में आसपास के लोगों की भी दिलचस्पी बढ़ी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने बुंदेलखंड के किसानों को स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए प्रेरित किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुंदेलखंड में स्ट्रॉबेरी का उत्पादन किसी चमत्कार से कम नहीं है. स्ट्रॉबेरी की खेती अब बुंदेलखंड को नई पहचान दिलाएगी. यहां से लोगों का पलायन रोकेगी. उन्होंने कहा कि नई टेक्नोलॉजी की मदद से ऐसे ही प्रयास देश के अन्य हिस्सों में भी हो रहे हैं, जो स्ट्रॉबेरी, कभी, पहाड़ों की पहचान थी, वो अब, कच्छ की रेतीली जमीन पर भी होने लगी है, किसानों की आय बढ़ा रही है.

गौरतलब है कि झांसी की एक लॉ की छात्रा गुरलीन चावला ने करीब 1.5 एकड़ जमीन पर स्ट्रॉबेरी की खेती की है. लॉकडाउन के दौरान गुरलीन ने अपने घर की छत पर स्ट्रॉबेरी उगाई. उसके बाद उन्होंने अपने खेत में स्ट्रॉबेरी के 20 हजार पौधे लगाए. गुरलीन ने यह पूरी खेती आर्गेनिक तरीके से की है. गुरलीन चावला ने बुंदेलखंड में स्ट्रॉबेरी की खेती कर दुनिया को चौंका दिया है.