शब्बीर अहमद, भोपाल। देश के प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुधवार को एक ट्विट करके तारीफ की. तो वहीं  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विवट करके विजनरी लीडर बताया. शिवराज ने कहा कि कोविड संकट के दौरान पीएम मोदी और केंद्र सरकार ने साथ दिया.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट सुधारों को लागू करने में मध्यप्रदेश की सक्रियता की सराहना की है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में सुधारों के लागू होने से जहां लोगों को बहुत मदद मिलेगी, वहीं राज्य का भी तेजी से विकास होगा. वहीं मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विजनरी लीडर हैं.

इसे भी पढ़ें ः वैक्सीनेशन महाअभियान: एक दिन में सर्वाधिक टीका लगाए जाने पर मप्र का रिकॉर्ड वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी में जनता की सेवा करने की ललक है और वे राष्ट्र के नव-निर्माण के लिए कुशलतापूर्वक जन-हितकारी निर्णय लेते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 की विषम परिस्थितियों के बावजूद आत्म-निर्भर भारत के निर्माण का मंत्र दिया, जो उनकी जनता के कल्याण एवं विकास के प्रति तड़प और दूरदर्शिता दर्शाता है.

इसे भी पढ़ें ः MP ने वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे दिन भी रचा इतिहास, लगभग 9 लाख लोगों को टीका लगाकर पहले स्थान पर काबिज

सीएम शिवराज सिंह ने ये भी कहा कि आत्म-निर्भर भारत पैकेज के अंतर्गत राज्यों को वर्ष 2020-21 के लिए अतिरिक्त 2 प्रतिशत जीएसडीपी की अनुमति दी गई, एक प्रतिशत पर आर्थिक सुधारों की शर्त जोड़ी गई थी. प्रधानमंत्री के इस निर्णय से राज्यों को अतिरिक्त ऋण की सुविधा से जन-कल्याण के कार्य करने में मदद मिली और वे देश की अर्थ-व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण में अधिक योगदान दे सके.

इसे भी पढ़ें ः सिंधिया ने कांग्रेस को बताया डूबती हुई जहाज, कहा- जो लोग अफवाह फैला रहे थे, वही भाग-भाग कर टीका लगवा रहे हैं

सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके दूरदर्शी पहल से नागरिकों के ‘इज ऑफ लिविंग” में अभूतपूर्व सकारात्मक बदलाव आया है. प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए सुधारों में से मध्यप्रदेश ने तीन सुधार पूरी तरह से लागू कर दिए. चौथे सुधार का एक घटक लागू किया, जिसमें एक प्रतिशत से 0.09 प्रतिशत अतिरिक्त ऋण का लाभ मध्यप्रदेश को मिला.

इसे भी पढ़ें ः MP ने वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे दिन भी रचा इतिहास, लगभग 9 लाख लोगों को टीका लगाकर पहले स्थान पर काबिज