नई दिल्ली। हिन्दी गानों की लिप सिंक कर अफ्रीकी देश तंजानिया के छोटे से गांव में रहने वाले किलि और नीमा पॉल सोशल मीडिया में छा गए हैं. लोकप्रियता का आलम यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रसारित अपने मन की बात में उनका जिक्र करते हुए भारतीय बच्चों से भी अपनी भाषा से इतर दूसरी भाषा के लोकप्रिय गानों को लिप सिंक कर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ को विस्तार देने की बात कही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रसारित ‘मन की बात’ में तंजानिया के टिकटॉक स्टार किलि और नीमा के बारे में बात की. उन्होंने दोनों भाई-बहनों का हवाला देते हुए सभी से, खासतौर से बच्चों से अपने राज्य की भाषा से इतर दूसरी भाषाओं के प्रसिद्ध गानों के लिप सिंक वीडियो बनाने की अपील की है.
आइए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन भाई-बहनों का जिक्र किया है, उनके बारे में विस्तार से बताते हैं. किलि और नीमा तंजानिया के एक छोटे से गांव में रहने वाले मसाई जनजाति के भाई-बहन हैं. महज सातवीं तक की पढ़ाई करने वाले किलि ने शुरुआती दिनों में टिकटॉक में कुछ वीडियो बनाकर डाले थे, लेकिन ज्यादा लाइक नहीं मिलने पर उन्होंने लोकप्रिय गानों की तलाश नेट पर शुरू की, और भारतीय गायक जुबिन नौटियाल का गाना उनको भा गया.
https://www.youtube.com/watch?v=i1CKb8k_zqQ
जुबिन नौटियाल के ‘राता लंबिया’ गाने से लिप सिंक का सफर इतनी बुलंदी पर पहुंचा कि फिर किलि को पलटने देखने की जरूरत ही महसूस नहीं हुई. इसके बाद तो सिलसिला शुरू हो गया. टिकटॉक के भारत में बैन होने के बाद इंस्टाग्राम पर उनके वीडियो लोकप्रिय होने लगे. आज स्थिति यह है कि किलि पॉल के इंस्टाग्राम पर 2.6 मिलियन्स से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, वहीं उनकी बहन नीमा पॉल को 259 हजार लोग फॉलो करते हैं.
भारतीय दूतावास ने किया सम्मानित
किलि पॉल की लोकप्रियता को देखते हुए हाल ही में तंजानिया में भारतीय दूतावास में उनका सम्मान किया गया. तंजानिया में भारतीय राजदूत बिनाया प्रधान ने फोटो साझा कर इस बात की जानकारी दी थी. भारतीय दूतावास से अब किलि की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक करने लगे हैं तो यह वाकई में किलि के लिए सपनों के हकीकत में बदलने जैसा है.
देखिए वीडियो :
https://www.youtube.com/watch?v=KKCvSUIkNrY