PM Modi Punjab Visit: पंजाब इस समय भीषण बाढ़ की मार झेल रहा है. लगातार बारिश और नदियों के उफान ने हालात बेहद गंभीर बना दिए हैं. अब तक 46 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों परिवारों को अपना घर-बार छोड़कर सुरक्षित जगहों पर शरण लेनी पड़ी है. हजारों गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं और खेत-खलिहान बर्बाद हो चुके हैं. राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है, लेकिन तबाही का पैमाना इतना बड़ा है कि प्रभावित लोगों को अब भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पंजाब का दौरा करने जा रहे हैं. वह 9 सितंबर को गुरदासपुर पहुंचेंगे और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हालात जानने के साथ-साथ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे.

Also Read This: राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक! ED ने याचिकाकर्ता को भेजा नोटिस, सीबीआई कर रही मामले की जांच

PM Modi Punjab Visit
PM Modi Punjab Visit

पीएम मोदी का दौरा (PM Modi Punjab Visit)

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रभावित गांवों को गोद लेने की भी घोषणा कर सकते हैं. उम्मीद है कि वह राहत और पुनर्वास के लिए किसी बड़े पैकेज का ऐलान करेंगे. इसमें आर्थिक सहायता और मुआवजे की योजना शामिल हो सकती है.

बता दें कि पंजाब में 17 अगस्त को बाढ़ आई थी. तब से अब तक राज्य को 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है. हजारों गांव पूरी तरह तबाह हो चुके हैं और खेत-खलिहान जलमग्न हैं. पंजाब सरकार ने केंद्र से 60 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की है.

Also Read This: राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक! ED ने याचिकाकर्ता को भेजा नोटिस, सीबीआई कर रही मामले की जांच

23 जिले बुरी तरह प्रभावित (PM Modi Punjab Visit)

फिलहाल राज्य के 23 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इनमें अमृतसर, तरनतारन, लुधियाना, जालंधर, गुरदासपुर, होशियारपुर, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, मोगा, फाजिल्का, कपूरथला, बठिंडा, फरीदकोट, मलेरकोटला, मानसा, रूपनगर, संगरूर, SAS नगर, पठानकोट, पटियाला, श्री मुक्तसर साहिब और SBS नगर शामिल हैं.

लुधियाना में खतरा और बढ़ गया है क्योंकि सतलुज नदी पर बना बांध टूटने के बाद पानी खेतों और गांवों में फैल गया. एनडीआरएफ और सेना लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.

Also Read This: Chandra Grahan 2025: चंद्रग्रहण आज; दोपहर आरती के बाद देश के सभी मंदिरों के कपाट बंद हो जाएंगे, काशी विश्वनाथ- महाकाल में रात 8 बजे तक पूजन; जानिए प्रमुख मंदिरों के बंद और खुलने की टाइमिंग

कई राज्यों और बॉलीवुड ने बढ़ाया मदद का हाथ (PM Modi Punjab Visit)

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अन्य राज्यों और बॉलीवुड से भी सहयोग मिल रहा है. दिल्ली और हरियाणा सरकार ने 5-5 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

बॉलीवुड की ओर से भी योगदान जारी है. सलमान खान फाउंडेशन ने राहत कार्यों के लिए 5 नावें भेजी हैं. अभिनेता अक्षय कुमार ने 5 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी है. वहीं, सोनू सूद ने राहत सामग्री भेजकर लोगों से अधिक से अधिक मदद करने की अपील की है.

उत्तराखंड और हिमाचल का भी दौरा संभव

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी पंजाब के साथ-साथ उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश का भी दौरा कर सकते हैं, जहां हाल ही में प्राकृतिक आपदाओं से भारी तबाही हुई है.

Also Read This: भारत के खिलाफ लगातार जहर उगल रहे ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो को एलन मस्क ने दिया झटका, X ने ट्वीट का फैक्ट-चेक करते हुए झूठा कहा तो मस्क पर ही भड़क उठे