भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अशोकनगर के ईसागढ़ स्थित श्री आनंदपुर धाम पहुंचे। यहां उनका स्वागत धर्मगुरुओं ने किया। इसके बाद पीएम मोदी ने गुरुजी महाराज मंदिर में पूजा अर्चना की। प्रधानमंत्री मोदी को देखने के लिए बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी आनंदपुर धाम पहुंचे हैं, लेकिन एंट्री नहीं मिली। पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने अंदर से गेट बंद कर लिया है। जिसके बाद समर्थक जोर-जोर से गेट पीटने लगे। पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया।
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी वायुसेना के विमान से ग्वालियर पहुंचे, यहां से हेलीकॉप्टर से रवाना हुए। दोपहर करीब 3.30 बजे पीएम आनंदपुर धाम पहुंचे। वे लगभग दो घंटे तक यहां रुकेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, PM मोदी सबसे पहले परमहंस अद्वैत मत के तीन प्रमुख मंदिरों के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे आनंद सरोवर में पुष्प अर्पित करेंगे। फिर वे मोती हॉल पहुंचकर परमहंस अद्वैत मत के वर्तमान गुरु से मुलाकात करेंगे और फिर सत्संग हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उद्बोधन देंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें