गोरखपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का दौरा करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी गोरखपुर पहुंचे हैं. यहां पीएम गीता प्रेस से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने गीता प्रेस में प्रदर्शनी का अवलोकन किया. गीता प्रेस में पुस्तकों का विमोचन किया गया. PM मोदी, CM योगी और राज्यपाल ने विमोचन किया. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया गया.गीता प्रेस की 2 पुस्तकों का विमोचन किया गया.
गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष के औपचारिक समापन समारोह में शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार आर्ट पेपर पर प्रकाशित चित्रमय शिवपुराण व नेपाली में प्रकाशित शिव महापुराण का विमोचन किया.
गीता प्रेस के शताब्दी समापन समारोह में सीएम योगी ने कहा कि पहली बार योग को वैश्विक मान्यता मिली. पीएम मोदी के प्रस्ताव को यूएन ने मान्यता दी. विकास के साथ साथ भारत की आस्था और विरासत को भी सम्मान मिला है. उन्होंने कहा कि वाराणसी और अयोध्या की आस्था को पूरी दुनिया में सम्मान मिला है.
सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा कि नए भारत में अब विकास के साथ-साथ आस्था भी आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि गीता प्रेस का गौरवशादी इतिहास रहा है. गीता प्रेस का सम्मान हमारी धरहरों का सम्मान है.
कार्यक्रम के दौरान गीताप्रेस के ट्रस्टी देवीदयाल अग्रवाल ने कहा कि गांधी शांति पुरस्कार मिलना सनातनधर्मियों के लिए गौरव का विषय है. 100 वर्ष की यात्रा पूरी कर अब हम आगे बढ़ चुके हैं. देशभर में 15 भाषाओं में 1800 तरह की पुस्तकें हैं. सुदूर देश में उनकी भाषा में सदसाहित्य उपलब्ध कराया जा रहा है. गीताप्रेस एप पर भी काम कर रहा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक