एथेंस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद शुक्रवार को ग्रीस पहुंचे. पीएम मोदी के आगमन पर न केवल सरकार की ओर से, बल्कि भारतीय समुदाय ने भी पूरे जोशो-खरोश से उनका भव्य स्वागत किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने यूनानी समकक्ष क्यारीकोस मित्सोटाकिस के निमंत्रण पर ग्रीस का दौरा कर रहे हैं. भारतीय प्रवासी पीएम मोदी के स्वागत के लिए एथेंस में होटल के बाहर इंतजार कर रहे थे, जहां वह अपनी एक दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान रुकेंगे. यह 40 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली ग्रीस यात्रा है.

पीएम मोदी अपने प्रवास के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए मित्सोटाकिस के साथ बातचीत करेंगे. उनके राष्ट्रपति कतेरीना सकेलारोपोलू से भी मिलने की उम्मीद है. वह दोनों देशों के व्यापारिक नेताओं के साथ-साथ ग्रीस में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे.