वाराणसी. पीएम नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय काशी दौरे पर पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. पीएम संपूर्णानंद संस्कृत विवि में जनसभा को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी के वाराणसी पहुंचने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगुवाई की. फिलहाल पीएम का काफिला रुद्राक्ष कन्वेंसन सेंटर पहुंच चुका है. जहां अंतर्राष्ट्रीय टीबी दिवस पर पीएम मोदी संगोष्ठी का शुभारंभ करेंगे.

इसे भी पढ़ें: Corona Cases in UP: यूपी में बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, इन शहरों में अलर्ट जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करेंगे.

गौरतलब है कि पीएम मोदी वाराणसी के लोगों को 28 परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसमें से 8 परियोजनाओं का शिलान्यास व 20 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इन परियोजनाओं की लागत 1780 करोड़ है.

इसे भी पढ़ें: आज काशी दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी, देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे की देंगे सौगात

पीएम करीब दोपहर करीब 12 बजे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में 1780 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उपहार देंगे. साथ ही वे कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक पैसेंजर रोपवे का शिलान्यास भी करेंगे. यह प्रोजेक्ट करीब 645 करोड़ रुपये से बनकर तैयार होगा. रोपवे में 3.75 किलोमीटर दूरी में 5 स्टेशन होंगे.