भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के विंध्य दौरे पर पहुंचे हुए हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुपारी आर्ट से बनी कलाकृति भेंट कर पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती दिवस कार्यक्रम के अवसर पर विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

वे रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित पंचायती राज सम्मेलन को संबोधित करेंगे. मुख्य कार्यक्रम एसएएफ ग्राउंड में होगा. यहां से मोदी 2300 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं और 7853 करोड़ रुपये की 5 नल-जल योजनाओं की सौगात देंगे. रीवा-इतवारी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1650384604086300672

प्रदेश की जनता को सौगात देंगे

  • पीएम मोदी 7853 करोड़ 64 लाख की लागत वाली जल जीवन मिशन की नलजल योजना का शिलान्यास करेंगे.
  • देश के 1 करोड़ 25 लाख हितग्राहियों को पट्टे बांटे जाएंगे.
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्यप्रदेश के 4 लाख 11 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश होगा.
  • रीवा से इतवारी तक रोजाना चलने वाली ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे.
  • कार्यक्रम में भूमि पूजन व अन्य निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया जाएगा.

पीएम बोले- बहुत उत्सुक हूं

PM Modi ने अपने रीवा दौरे को लेकर ट्वीट किया था कि ‘मैं राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के रीवा में आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं. इस कार्यक्रम में 35 लाख से अधिक स्वामित्व संपत्ति कार्ड हितग्राहियों को सौंपे जाएंगे. इसके अलावा, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के 4 लाख से अधिक लाभार्थियों को ‘गृह प्रवेश’ दिया जाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus