PM Modi On GST Reforms: जीएसटी में हुए बदलाव पर पीएम मोदी की पहली बार प्रतिक्रिया सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST काउंसिल द्वारा मंजूर किए गए बड़े सुधारों की सराहना की। उन्होंने इसे ‘आज़ादी के बाद का सबसे बड़ा फैसला’ बताया। दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि GST अब और भी सरल हो गया है। उन्होंने इसे दिवाली से पहले का ‘डबल धमाका कहा।

पीएम मोदी ने इसी दौरान कहा फिटनेस के क्षेत्र में बदलावों से देश के नौजवानों को फायदा होगा। उन्होंने कहा, ‘जिम, सैलून, योगा…इन सेवाओं पर टैक्स कम किया गया है, यानी हमारा नौजवान फिट होगा और हिट भी होगा।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा 21वीं सदी में आगे बढ़ते भारत में GST में भी ‘नेक्स्ट-जनरेशन रिफॉर्म’ किया गया है। GST 2.0 देश के लिए सपोर्ट और ग्रोथ की ‘डबल डोज’ है। नए GST रिफॉर्म से देश के हर परिवार को बहुत बड़ा फायदा होगा।

विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

पीएम ने आगे कहा- ‘पहले की सरकारों में सामानों पर बड़ी मात्रा टैक्स लिया जाता था। 2014 में मेरे आने से पहले रसोई का सामान हो, खेती किसानी से जुड़े सामान हो या फिर दवाइयां हो, यहां तक जीवन बीमा पर भी ऐसी अनेक चीजों पर कांग्रेस सरकार अलग-अलग टैक्स लेती थी। अगर वही दौर होता तो आज आपको 100 रुपए की कोई चीज खरीदते तो आपको 20-25 रुपए टैक्स देना होता, लेकिन हमारी सरकार का मकसद है कि आम लोगों के जीवन में बचत ज्यादा से ज्यादा कैसे हो, लोगों का जीवन बेहतर बने।

GST काउंसिल ने दो स्लैब खत्म किया

बता दें कि GST काउंसिल ने 12% और 28% के स्लैब खत्म कर दिया है। अब सिर्फ 5% और 18% की दरें रखी हैं। ये बदलाव 22 सितंबर से लागू होंगे। 2017 में GST लागू होने के बाद से यह सबसे बड़े बदलावों में से एक है। जो सामान पहले ऊंचे टैक्स स्लैब में थे, वे अब ज़्यादातर 5% और 18% वाले स्लैब में आ जाएंगे। इससे ज़रूरी सामान, पर्सनल केयर की चीज़ें, रेस्टोरेंट में खाना, यात्रा, गैजेट्स और यहां तक कि गाड़ियां भी सस्ती हो जाएंगी।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m