Bihar News: पीएम मोदी ने आज शुक्रवार (15 नवंबर) को जमुई पहुंचे. प्रधानमंत्री ने यहां भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष समारोह की शुरुआत की और जनजातीय गौरव दिवस पर एक स्मारक सिक्के और डाक टिकट का अनावरण किया. बिरसा मुंडा के नाम पर डेढ़ सौ रुपये का चांदी का विशेष सिक्का भी जारी किया गया.
पीएम मोदी का हुआ स्वागत
जमुई पहुंचने पर आदिवासी सामाज के लोगों ने पारंपरिक आदिवासी परिधान में नृत्य करते और आदिवासी ढ़ोल बजाते हुए पीएम मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने भी दोनों हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान पीएम ने वाद्य यंत्रों पर अपना हाथ आजमाया. बता दें कि संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने आने वाले दिनों में आदिवासी समाज के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को शुरू करने की बात कही.
‘साकार हो रहा पंडित दीनदयाल का सपना’
जमुई में हुए पीएम मोदी के कार्यक्रम पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि, “आज प्रधानमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया है और उन्होंने देशभर के समस्त आदिवासी समुदाय को जो उपहार दिया है. आज पंडित दीनदयाल का सपना साकार हो रहा है. उनका सपना था कि समाज कि अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को भी समाज में जीने का हक है और उन्हें सारी सुख सविधाएं मिले. पीएम ने आज पूरे देश 6, 000 करोड़ से उपर का उपहार दिया.”
श्रेयसी सिंह ने कही ये बात
भाजपा नेता और शूटर श्रेयसी सिंह ने कहा कि, “हमें बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री जमुई की पावन धरती पर बार बार आएं. हमलोग लाख बार उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं, जिस तरह से यहां विकास कार्य आगे बढ़ रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि यह उसी तरह आगे भी जारी रहेंगे.”
ये भी पढ़ें- जनजातीय गौरव दिवस पर पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा के नाम पर जारी किया डाक टिकट और 150 रुपये का विशेष सिक्का
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक