शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धुआंधार प्रचार करेंगे। PM मोदी 24 अप्रैल को राजधानी भोपाल में रोड शो, सागर-बैतूल में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम का भोपाल में करीब एक किलोमीटर लंबा रोड शो होगा। ओल्ड विधानसभा से रोशनपुरा अपेक्स बैंक तक रोड शो करेंगे। इस दौरान तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। जमीन से लेकर आसमान तक ड्रोन से निगरानी की जाएगी। एयरपोर्ट से लेकर रोड शो रूट तक 2000 से ज्यादा सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे।
PM मोदी तीन बार आ चुके हैं MP
प्रधानमंत्री एमपी में अब तक तीन बार आ चुके हैं। उन्होंने 7 अप्रैल को जबलपुर, 9 अप्रैल को बालाघाट, 14 अप्रैल को नर्मदापुरम के पिपरिया और 19 अप्रैल दमोह में चुनाव प्रचार किया था। 24 अप्रैल को सागर, हरदा और भोपाल आ रहे हैं। PM मोदी का 20 दिन के अंदर 5वीं बार एमपी दौरा होगा। मध्य प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है।
बाल-बाल बचे CM मोहन: जनसभा को संबोधित करने के दौरान टूटा मंच, देखें Video
CM मोहन के आज के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के तूफानी दौरे जारी है। इसी कड़ी में आज सीएम शाजापुर और उज्जैन के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 10.40 बजे शाजापुर पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी का नामांकन-पत्र जमा कराएंगे। दोपहर 12.40 बजे उज्जैन में बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को नॉमिनेशन दाखिल करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 7 बजे भोपाल में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगे।
वीडी शर्मा का दौरा कार्यक्रम
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज खजुराहो प्रवास पर रहेंगे। वे दोपहर 2 बजे कटनी के ग्राम लखापतेरी, दोपहर 2.15 बजे ग्राम जरवाही, दोपहर 2.30 बजे निवार मेन बाजार में नुक्कड़ सभा और जनसंपर्क करेंगे। दोपहर 3.30 बजे ग्राम तखला, दोपहर 3.40 बजे ग्राम इमलिया में जनसंपर्क करेंगे। शाम 4.15 बजे चावला चौक माधव नगर में जनसंपर्क करेंगे। शाम 4.30 बजे सिंधु भवन में सामाजिक बैठक, शाम 5.30 बजे बस स्टैंड ऑडिटोरियम में नवमतदाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद वैश्य, पिछड़ा वर्ग, ब्राम्हण और जैन समाज की बैठकों में शामिल होंगे।
संयुक्त चुनावी दौरे पर एमपी कांग्रेस के नेता
एमपी कांग्रेस के नेता आज खरगोन, नर्मदापुरम जिले का संयुक्त दौरा करेंगे। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा और विधायक ओमकार मरकाम चुनावी प्रचार करेंगे। कांग्रेस नेता सुबह 11.30 बजे हेलीकॉप्टर से भोपाल से खरगोन जाएंगे। दोपहर 1 बजे खरगोन में कांग्रेस प्रत्याशी पोरलाल खरते की नामांकन रैली और सभा करेंगे। दोपहर 3 बजे सनावद में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5 बजे सिवनी मालवा में कांग्रेस उम्मीदवार संजय शर्मा के पक्ष में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत होंगे। शाम 7 बजे इटारसी में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद रात 8.30 बजे इटारसी से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक