संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर महाबहस चल रही है. लोकसभा में चर्चा का दूसरा दिन है, जबकि राज्यसभा में मंगलवार से चर्चा की शुरुआत हुई. लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ये विजयोत्सव आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाने का है, ये सिंदूर की सौंगध पूरा करना का विजयोत्सव है, ये सेना की शौर्य और सामर्थ का विजयोत्सव है…’ पीएम ने आगे कहा, ‘मैं भारत का पक्ष रखने के लिए खडा हुआ हूं… जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता, उन्हें मैं आईना दिखाने के लिए खडा हूं.’
उन्होंने कहा, ‘पहलगाम हमला भारत को हिंसा की आग में झोकने का सुविचारित प्रयास था, देश में दंगे फैलाने की साजिश थी.’ उन्होंने कहा कि वे ‘भारत का पक्ष रखने के लिए खड़े हुए हैं और जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता, उन्हें आईना दिखाने के लिए खड़े हैं.’
अमेरिका के उप-राष्ट्रपति ने बात करने की कोशिश की थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, अमेरिका के उप-राष्ट्रपति ने बात करने की कोशिश की थी। बाद में जब उनसे में मेरी बात हुई तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमला करने की तैयारी कर रहा है। तब मैंने कहा था कि, अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी होगी। मैंने कहा कि, पाकिस्तान की गोली का जवाब गोले से दिया जायेगा। पीएम मोदी ने दोहराते हुए कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर जारी है।
‘अपना मेंटल बैलेंस खोकर…’, राज्यसभा में खड़गे के लिए बोले नड्डा, भड़का विपक्ष, मांगनी पड़ी माफी ; कमेंट रिकॉर्ड से हटाया गया
पाकिस्तान के न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग की हवा निकली: पीएम मोदी
लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत ने सिद्ध कर दिया कि न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग अब नहीं चलेगा और न ही भारत इस न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग के आगे झुकेगा. भारत ने अपनी तकनीकी क्षमता दिखाई. पाकिस्तान के सीने पर सटीक प्रहार किया.’
Parliament Monsoon Session : ‘गालियों का हिसाब है, ट्रंप के दावों का नहीं, कांग्रेस की विरासत पर ये सरकार और कितने दिन चलेगी ?’- राज्यसभा में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन
पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तान समझ चुका था कि भारत जवाबी कार्रवाई करेगा. उनकी तरफ से न्यूक्लियर वाले बयान आने शुरू हो गए थे. 6-7 मई को भारत ने जो तय किया था, उस हिसाब से कार्रवाई की. 22 अप्रैल के हमले का बदला 22 मिनट में हमने ले लिया था. पाकिस्तान के साथ लड़ाई तो बहुत बार हुई है, पहली बार ऐसी रणनीति बनी कि पहले जहां कभी नहीं गए थे, वहां हम पहुंचे. पाकिस्तान के कोने-कोने में आतंकी अड्डों को धुआं-धुआं कर दिया गया.
Parliament Session: ‘हमला कैसे हुआ नहीं बताया…’, संसद में प्रियंका गांधी ने सरकार पर बोला हमला, मारे गए पर्यटकों को बताया भारतीय तो बीजेपी सांसदों ने लगाए ‘हिंदू-हिंदू’ के नारे
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा:
पहलगाम हमले के बाद मैंने बैठक की. उस बैठक में सेना को कार्रवाई की खुली छूट दे दी गई, और यह भी कहा गया कि सेना तय करे कब, कहां, कैसे, किस प्रकार से… ये सारी बातें उस मीटिंग में कह दी गईं. कुछ बातें मीडिया में भी रिपोर्ट हुईं. हमने आतंकियों को सजा दी, और सजा ऐसी है कि आज भी आतंक के उन आकाओं की नींद उड़ी हुई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक