PM Modi Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नव नियुक्त कर्मियों को 51,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटे. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी किया.
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के इस अमृत महोत्सव में आप सभी को देश और देश के करोड़ों लोगों की आजादी के रक्षक बनने के लिए बहुत-बहुत बधाई. आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहा है, वे देश की सेवा भी करेंगे और देश के नागरिकों की रक्षा भी करेंगे। इसलिए एक तरह से आप ही इस अमृत के निवासी हैं और अमृत के रक्षक भी हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार ये रोजगार मेला ऐसे माहौल में आयोजित हो रहा है, जब देश गौरव और आत्मविश्वास से भरा हुआ है. हमारा चंद्रयान और उसका रोवर प्रज्ञान चंद्रमा से लगातार ऐतिहासिक तस्वीरें भेज रहे हैं. ऐसे समय में आप अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण यात्रा शुरू करने वाले हैं.
सेना में भर्ती होकर, सुरक्षा बलों में शामिल होकर, पुलिस सेवा में भर्ती होकर देश की रक्षा का प्रहरी बनना हर युवा का सपना होता है, इसलिए आपके ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. इसलिए हमारी सरकार आपकी आवश्यकताओं को लेकर भी काफी गंभीर रही है.
एक दशक में भारत दुनिया की टॉप 3 अर्थव्यवस्था में
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक दशक के अंदर भारत दुनिया की टॉप 3 अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा. ये है मोदी की गारंटी… किसी भी अर्थव्यवस्था की समृद्धि के लिए जरूरी है कि हर क्षेत्र आगे बढ़े.
आज ऑटोमोबाइल और ऑटो-कंपोनेंट उद्योग 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक का है… इस वृद्धि को संभालने के लिए उद्योग को युवाओं की आवश्यकता होगी और इसलिए इस क्षेत्र में रोजगार के पर्याप्त अवसर होंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक