PM Modi Russia visit Postponed: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान से चल रही तनातनी के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना रूस का दौरा स्थगित कर दिया है। प्रधानमंत्री 9 मई को विजय दिवस पर मॉस्को में होने वाले विक्ट्री परेड में शामिल होने वाले थे। हालांकि अब PM Modi ने अपना दौरा स्थगित कर दिया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेस्कोव ने यह जानकारी दी।
बता दें कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने द्वितीय विश्वयुद्ध में जर्मनी पर रूस की जीत की 80वीं वर्षगांठ के मौके पर नौ मई को होने वाली विजय दिवस परेड पीएम मोदी को बुलावा भेजा था। इसे प्रधानमंत्री मोदी ने स्वीकार कर लिया था। हालांकि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया है। इसे देखते हुए पीएम मोदी ने अपना दौरा स्थगित कर दिया है।
बता दें कि जनवरी 1945 में सोवियत सेना ने जर्मनी के खिलाफ आक्रामक अभियान शुरू किया था। 9 मई को कमांडर-इन-चीफ ने जर्मनी के बिना शर्त आत्मसमर्पण के अधिनियम पर हस्ताक्षर किए थे, जिससे युद्ध खत्म हो गया था।
पाकिस्तान पर हमले का प्लान तैयार करने पीएम मोदी कर रहे ताबड़तोड़ बैठकें
इधर पाकिस्तान पर हमले का प्लान तैयार करने पीएम मोदी ताबड़तोड़ बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की तो आज बुधवार को CCS और CCPA की बैठक की अध्यक्षता की। वह 3 घंटे में कुल 5 बैठकें कर चुके हैं।
CCS और CCPA की मीटिंग के बाद केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. पीएम मोदी ने इनकी अध्यक्षता की। इसके बाद पीएम मोदी ने अलग से गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक की। इस मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक की, जिसमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी थे।
CCPA की बैठक के बारे में जानिए
सीसीपीए की बैठक कई साल बाद हुई है। सीसीपीए देश के महत्वपूर्ण राजनीतिक और आर्थिक मामलों की समीक्षा करती है और उन पर निर्णय करती है। इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण मौकों पर सीसीपीए की बैठक हो चुकी है। इनमें पुलवामा हमला शामिल है। सीसीपीए मुख्यतः केंद्र और राज्यों के संबंधों पर विचार करती है। ख़ासतौर से तब जबकि आम राय बनानी ज़रूरी हो।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक