कोलकाता। संदेशखाली को लेकर मचे संग्राम के बीच पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के बारासात में हुई रैली में ममता सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि ममता सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. संदेशखाली में जो हुआ. उससे देश शर्मसार हुआ है. लेकिन इसके बाद भी टीएमसी सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनहगार को बचाने की कोशिश कर रही है. इसे भी पढ़ें : महिलाओं को हर महीने 6000, गरीब परिवारों को हर साल 72 हजार, 30 लाख रिक्त पदों पर भर्ती… मोदी को मात देने कांग्रेस तैयार कर रही ऐतिहासिक घोषणा पत्र
बारासात में रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी से संदेशखाली से पहुंची पांच महिलाओं से मुलाकात की. रैली के दौरान मोदी ने लालू यादव के परिवार को लेकर कसे तंज पर पलटवार करते हुए कहा, ‘विपक्ष वाले जानना चाहते हैं कि कहां है मेरा परिवार. इन घोर परिवारवादियों को जरा यहां आकर नजर डालना चाहिए. यही तो है मोदी का परिवार.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : महतारी वंदन योजना राशि वितरण का कार्यक्रम स्थगित, प्रधानमंत्री का नहीं मिल पाया समय…
उन्होंने कहा कि मोदी का हर पल इसी परिवार और देश की मातृशक्ति के लिए समर्पित है. जब मोदी को कोई भी कष्ट होता है तो यही माताएं-बहनें रक्षा कवच बनकर खड़ी हो जाती हैं. आज हर देशवासी खुद को मोदी का परिवार कह रहा है. आज देश का हर गरीब, हर किसान, हर नौजवान, हर बहन-बेटी कह रहे हैं मैं हूं मोदी का परिवार.’
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक