नई दिल्ली। लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच हुई खूनी झड़प के मामले में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि न वहां कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है।
उन्होंने कहा कि जल-थल-नभ में हमारी सेनाओं को देश की रक्षा के लिए जो करना है, वो कर रही हैं. आज हमारी क्षमता यह है कि कोई भी हमारी एक इंच जमीन की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख सकता।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए बीते वर्षों में हमने इन्फ्रास्ट्रक्चर डव्हलपमेंट को प्राथमिकता दी। नए बने हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर की वजह से एलएसी में पेट्रोलिंग की क्षमता बढ़ गई है। जिसकी वजह से जिन क्षेत्रों पर पहले बहुत नजर नहीं रहती थी, अब वहां भी हमारे जवान अच्छी तरह से मॉनिटर कर पा रहे हैं। अब हमारे जवान डगर-डगर पर उन्हें रोकते हैं, टोकते हैं तो तनाव बढ़ता है।